Train Accident: मथुरा-अलवर रेलवे ट्रैक पर हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के तीन डिब्बे, कई गाड़ियां की गई रद्द

Train Accident: मथुरा-अलवर रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया. उसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. जिसकसे चलते सैकड़ों यात्रा प्रभावित हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Goods Train Derailed

Goods Train Derailed( Photo Credit : ANI)

Goods Train Derailed: राजस्थान के अलवर में रविवार सुबह मथुरा-अलवर रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया और डिब्बों को पटरी से हटाने के काम शूरू किया गया. इस दौरान रेलवे ट्रैक बाधित हो गया और इस रूट पर आने वाली सभी ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरी चट्टान, मलबे में दबे कई यात्री, तीन की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रूट बाधित हो गया है और कई ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनें लेट हो गई हैं. वहां रेलवे हादसे की जांच के आदेश दिए हैं कि आखिर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से कैसे उतरे. फिलहाल रूट को साफ करने का काम किया जा रहा है. बता दें कि बुधवार को ही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा में हादसे का शिकार हो गई थी. ट्रेन की 16 बोगियां ट्रैक से उतर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज भारत मंडपम में 'विश्व धरोहर समिति' के 46वें सत्र का करेंगे उद्घाटन, यूनेस्को के महानिदेशक होंगे शामिल

कई ट्रेनों की गईं रद्द

मथुरा-अलवर रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर उसने से ये रूट अवरुद्ध हो गया है. जिससे चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जानकारी के मुताबिक, डीग जिले के गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले मेले में शामिल होने के लिए जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालु इस हादसे के बाद से परेशान हैं.  क्योंकि कई ट्रेनों के रद्द होने की वजह से वह गोवर्धन मेले में नहीं पहुंच पा रहे हैं. हादसे के बाद रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों को रद्द किया है. जिसके चलते अलवर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

goods train derailed Goods Train latest rajasthan news in hindi Alwar-Mathura Railway Track Railway News Indian Railway Train Derailed
      
Advertisment