राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ फिर बुलंद हुए बगावत के सुर

दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने और पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ आरोप की झड़ी लागने से कांग्रेस पार्टी अभी उबरी भी नहीं है. इस बीच राजस्थान में पार्टी में फिर बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Rajasthan Crisis

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ फिर बुलंद हुए बगावत के सुर( Photo Credit : File Photo)

दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने और पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ आरोप की झड़ी लागने से कांग्रेस पार्टी अभी उबरी भी नहीं है. इस बीच राजस्थान में पार्टी में फिर बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं. एससी आयोग के अध्यक्ष एमएलए खिलाड़ी लाल बैरवा ने गहलोत खेमा बदलने के साथ ही सचिन पायलट की पैरवी शुरू कर दी है. उन्होंने पार्टी आला कमान से मांग की है कि युवा सचिन पायलट को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए. उन्होंने आगे कहा कि जब सचिन पायलट अपने लोगों के साथ मानेसर चले गए थे, तब पार्टी कई वादों के साथ उन्हें वापस लेकर आई थी. लिहाजा, पार्टी को अपना वादा पूरा करना चाहिए.

Advertisment

ये भी पढ़ेंः दुमका हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

युवाओं की भावना की उपेक्षा की तो होगा बड़ा नुकसान
बैरवा ने सवालिया लहजे में मीडिया से कहा कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाने में पार्टी को क्या दिक्कत है ? 100% युवा और उनकी जाति के लोग उनके साथ हैं.उन्होंने कहा कि गहलोत 40 साल से राजनीति कर रहे हैं. उन्हें आगे आकर सेकंड लाइन के युवा को आगे करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिल रही है कि गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद दिया जा रहा है. उन्हें यह पद स्वीकार करना चाहिए, यह एक बड़ा पद है. उन्होंने आगे कहा कि आज जो हालात हैं, उनमें सत्ता लाने में कोई एक व्यक्ति समर्थ नहीं है. इसलिए हर जाति के नेताओं को आगे लाना चाहिए, जिनको पार्टी ने बहुत कुछ दिया, अब उन्हें पार्टी के लिए त्याग करना चाहिए.

Source : lalsingh fauzdar

sachin-pilot Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot sachin pilot latest news Sachin Pilot News sachin pilot and ashok gehlot Ashok Gehlot vs Sachin Pilot ashok gehlot on sachin pilot
      
Advertisment