/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/20/crime-99.jpg)
crime scene ( Photo Credit : social media )
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के 18 एसपीडी गांव में एक मंदबुद्धि बालक को निर्वस्त्र कर खंबे से बांधकर बुरी तरह से पिटाई करने और बाद में मंदबुद्धि बालक को निर्वस्त्र ही चींटियों के ढेर पर फेंक देने के बर्बर मामले में आज आम आदमी पार्टी नेता और कॉमेडियन ख्याली सहारण और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बालक के माता-पिता के साथ जिला कलक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राठौड़ से मुलाकात की और अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया.
इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ख्याली सहारण और जितेंद्र गोयल को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया. घटना 10 अक्तूबर की है जब गांव के दबंगों ने मंदबुद्धि बालक को खंभे से बांधकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की और उसको खेत में फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल बालक का बीकानेर में उपचार चल रहा है और अभी तक इस मामले में पीलीबंगा पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल भी कल पीड़ित परिवार के घर गए थे और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं जिला कलेक्टर और एसपी से मिलने के बाद आम आदमी पार्टी नेता ख्याली सहारण ने कहा कि दबंगों से पूरा गांव परेशान है और वह पीड़ित परिवार के साथ हैं इसलिए उनको भी दबंग धमकियां दे रहे हैं जिससे उनको भी जान का खतरा है.
Source : lalsingh fauzdar