logo-image

Surgical strike2 पर घिरी मोदी सरकार, अब विपक्ष नेता अशोक गहलोत ने उठाए कई सवाल

पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति तेज होती नजर आ रही है. सर्जिकल स्ट्राइक बाद मारे गए आतंकवादी के आंकड़ें पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

Updated on: 06 Mar 2019, 11:33 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति तेज होती नजर आ रही है. सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों के आंकड़ों पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मोदी सरका पर हमला बोलते हुए कहा है, 'हमारी बहादुर वायुसेना पर हम सभी को गर्व है और हम सभी उनके जज्बे एवं दिलेरी को सलाम करते हैं. कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक-2 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं वह पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए मोदी जी ने भाषा का स्तर भी गिरा दिया है और वे इस अवसर का हर प्रकार से चुनावी लाभ उठाने के लिए प्रयोग करना चाहते हैं.'

उन्होंने ये भी कहा, 'पुलवामा की घटना से पूरे देश में आक्रोश था और तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के साथ खडी रही. गली-मौहल्ले तक में कैंडल मार्च द्वारा आक्रोश व्यक्त किया एवं एकजुटता दिखाई गयी और आपने अगले दिन एक धमाका किया, जिसमें 350 आतंकियों के मार गिराने का दावा किया. मोदी जी को इसके लिए देश की जनता और हमारी बहादुर सेना से माफी मांगनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने क्‍यों कहा- मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊँ?

गहलोत ने पीएम के बयान पर उन्हें घेरते हुए कहा, 'मोदी जी ने कहा कि रफाल होता तो अलग परिणाम होता. उनके इस बयान पर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा कि इस लड़ाई में मोदी ने हार मानी है. हमें गर्व है कि जिस मिराज विमान का उपयोग हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक में किया उसे कांग्रेस शासन में लिया गया था. साथ ही, जिस मिग विमान ने एफ-16 जैसे अत्याधुनिक विमान को मार गिराया वह भी कांग्रेस की ही देन है.'

साथ ही उन्होंने मारे गए आतंकी के आंकड़ें पर सवाल करते हुए कहा, 'मोदीजी को देश को बताना चाहिए कि एयर स्ट्राइक से कितने आतंकवादी मारे गए. 350 आतंकवादियों को मारने का दावा कर रहे हैं. अमित शाह जी कह रहे हैं कि 250 आतंकवादी हमने मारे. आखिर उन्हें यह जानकारी कहां से हासिल हुई? उनकी सरकार के एक मंत्री (एसएस अहलूवालिया) ने कहा कि इस स्ट्राइक का मकसद संदेश देना था, जान लेना नहीं. उनके राज्यमंत्री श्री गिरिराज सिंह ने 300 आतंकवादियों के मारने की बात कही. असलियत क्या है मोदीजी को स्पष्ट करना चाहिए. एयर स्ट्राइक के बाद भी कश्मीर में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और मोदीजी चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं.'

और पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मेरे एक बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 3 केंद्रीय मंत्री बौखला गए हैं'

मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भी देश की सीमाओं की सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के उद्देश्य से अनेक बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने सेना के इस कदम का कभी भी राजनीतिक उपयोग नहीं किया और न ही इसे प्रोपेगेंडा का माध्यम बनाया. हमारी महान नेता इंदिरा गांधी जी ने भूगोल बदल दिया था. 1971 के युद्ध में 90 हजार पाक सैनिकों को आत्मसमर्पण कराया. कांग्रेस ने देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया लेकिन आज तक राजनीतिक लाभ के लिए इन्हे मुद्दा नही बनाया. 

उन्होंने ये भी कहा, 'कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की एकता और अखण्डता को सर्वोपरि मानती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के महान नेता श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री राजीव गांधी और सरदार बेअंत सिंह देश की एकता और अखण्डता के लिए शहीद हो गए, लेकिन देश को एकजुट रखा.'