/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/87-fdfghdfsh.jpg)
राष्ट्रगान से जयपुर नगर निगम में हुई काम की शुरुआत (फोटो - ANI)
सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद अब जयपुर नगर निगम ने भी दफ्तरों में रोज सुबह राष्ट्रगान गाने का फरमान सुना दिया है।
मेयर अशोक लोहाटी के निर्देश पर मंगलवार की सुबह नगर निगम के दफ्तर में काम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। गौरतलब है कि लोहाटी ने हर दिन सुबह और शाम नगर निगम के हर ऑफिस में राष्ट्रगान बजाने का आदेश दिया था।
अपने फैसले को लेकर नगर निगम मेयर लोहाटी ने कहा, 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि हम अपने दफ्तर में सुबह काम की शुरुआत और शाम को अंत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से करें। इससे हमें काम करने की सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
Nothing better than National Anthem& National Song to start&end the day with positive energy, on a positive note: Ashok Lahoty, Jaipur Mayor pic.twitter.com/3jfwN73Izr
— ANI (@ANI) 31 October 2017
गौरतलब है कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद बीते दिनों से इस पर सोशल मीडिया में लगातार बहस चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए हर सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान जन-गन-मन को बजाना अनिवार्य कर दिया था।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बहनों की शादी में एक की मौत, डोली और अर्थी उठी एक साथ
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले कांग्रेस ने सरदार पटेल की यादों को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
HIGHLIGHTS
- जयपुर नगर निगम के फरमान पर दफ्तर में बजा राष्ट्रगान
- मेयर अशोक लोहाटी ने काम शुरू करने से पहले राष्ट्रगान गाने का दिया था आदेश
Source : News Nation Bureau