जयपुर नगर निगम के मेयर लोहाटी के फरमान पर ऑफिस में काम से पहले बजा राष्ट्रगान

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद अब जयपुर नगर निगम ने भी दफ्तरों में रोज सुबह राष्ट्रगान गाने का फरमान सुना दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जयपुर नगर निगम के मेयर लोहाटी के फरमान पर ऑफिस में काम से पहले बजा राष्ट्रगान

राष्ट्रगान से जयपुर नगर निगम में हुई काम की शुरुआत (फोटो - ANI)

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद अब जयपुर नगर निगम ने भी दफ्तरों में रोज सुबह राष्ट्रगान गाने का फरमान सुना दिया है।

Advertisment

मेयर अशोक लोहाटी के निर्देश पर मंगलवार की सुबह नगर निगम के दफ्तर में काम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। गौरतलब है कि लोहाटी ने हर दिन सुबह और शाम नगर निगम के हर ऑफिस में राष्ट्रगान बजाने का आदेश दिया था।

अपने फैसले को लेकर नगर निगम मेयर लोहाटी ने कहा, 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि हम अपने दफ्तर में सुबह काम की शुरुआत और शाम को अंत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से करें। इससे हमें काम करने की सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

गौरतलब है कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद बीते दिनों से इस पर सोशल मीडिया में लगातार बहस चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए हर सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान जन-गन-मन को बजाना अनिवार्य कर दिया था।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बहनों की शादी में एक की मौत, डोली और अर्थी उठी एक साथ

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले कांग्रेस ने सरदार पटेल की यादों को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

HIGHLIGHTS

  • जयपुर नगर निगम के फरमान पर दफ्तर में बजा राष्ट्रगान
  • मेयर अशोक लोहाटी ने काम शुरू करने से पहले राष्ट्रगान गाने का दिया था आदेश 

Source : News Nation Bureau

National Anthem Ashok Lahoty Jaipur Municipal Corporation
      
Advertisment