अगर सिलेक्शन चाहिए तो चुकानी पड़ेगी कीमत...सवाई माधोपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर रिश्वत की डिमांड की जाती है.

Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर रिश्वत की डिमांड की जाती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sawai madhopur additional administrative officer arrested

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर रिश्वत मांगी जाती है. शिकायत मिलने पर ACB ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Advertisment

दरअसल, सवाई माधोपुर एसीबी की टीम आज जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पहुंची. यहां टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार को 5 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार के रूप में हुई है. आरोप है कि वह पीड़ित महिला के आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर भाई अली हुसैन से रिश्वत की डिमांड कर रहा था.

15 हजार में सौदा तय 

एएसपी के मुताबिक पुराने शहर के बिसायती मोहल्ला निवासी अली हुसैन ने एसीबी से शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर उसकी बहन फरहानाज के चयन को लेकर रिश्वत मांगी थी. इसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार ने 20 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था.

यह भी पढ़ें: भोपाल में बीडीए का बाबू 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

जाल बिछाकर आरोपी धर दबोचा

शिकायतकर्ता इस मामले को लेकर एसीबी के पास पहुंचा और फिर पूरे केस का सत्यापन कराया. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फिलहाल, एसीबी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Sawai Madhopur Sawai Madhopur Latest News Rajasthan latest news
      
Advertisment