logo-image

राजस्थान में सरोज देसवाल को मिली आयकर विभाग की कमान

आयकर विभाग से बड़ी खबर आ रही है. राजस्थान में आयकर विभाग की कमान सरोज देसवाल को मिली. सरोज देसवाल 1986 बैच की IRS अधिकारी हैं. 

Updated on: 04 Dec 2020, 11:52 PM

जयपुर:

आयकर विभाग से बड़ी खबर आ रही है. राजस्थान में आयकर विभाग की कमान सरोज देसवाल को मिली. सरोज देसवाल 1986 बैच की IRS अधिकारी हैं. सरोज देसवाल की राज्य के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पद पर नियुक्ति हुई है. CBDT ने थोड़ी देर पहले आदेश जारी किए. देसवाल के अलावा 4 और PCCIT की नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं. दो IRS अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली. डीसी पटवारी कर्नाटक व गोवा के PCCIT होंगे. अतुल प्रणय की कोलकाता PCCIT पद पर नियुक्ति हुई है. 

प्रणय को कोलकाता के साथ PCCIT उड़ीसा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया. रूबी श्रीवास्तव की PCCIT नागपुर और केके सिंह की PCCIT बिहार व झारखंड के पद पर नियुक्ति हुई. इसके अलावा PCCIT उत्तरप्रदेश पूर्व प्रीतम सिंह को PCCIT दिया.  उत्तरप्रदेश पश्चिम का भी प्रभार प्रीतम सिंह हैं. 1985 बैच के IRS अधिकारी है. बाकी सभी 1986 बैच के IRS अधिकारी हैं.