logo-image

राजस्थान में जल्द मुख्यमंत्री बदला जाए, नहीं तो पंजाब जैसा हाल होगा: सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Former Deputy CM of Rajasthan Sachin Pilot ) ने आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि राजस्थान में जल्द मुख्यमंत्री बदला जाए, नहीं तो पंजाब जैसा हाल होगा

Updated on: 28 Apr 2022, 06:08 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Former Deputy CM of Rajasthan Sachin Pilot ) ने आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा है कि राजस्थान में जल्द मुख्यमंत्री बदला जाए, नहीं तो पंजाब जैसा हाल होगा. एक निजी चैनल के अनुसार सचिन पायलट ने पिछले दिनों सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और कहा कि अगर कांग्रेस को राजस्थान में वापसी करनी है, तो मुख्यमंत्री बदलना होगा. पायलट ने आगे कहा कि यह काम तुरंत हो, वरना पंजाब जैसा हाल होगा. सचिन पायलट सोनिया गांधी से अप्रैल में 3 मुलाकात कर चुके हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है.

मीटिंग के बाद पायलट का बयान
21 अप्रैल को मीटिंग के बाद पायलट ने कहा- ‘दो साल पहले AICC की बनाई कमेटी ने कई कदम उठाए हैं, उसी दिशा में आगे काम करना है। राज्य में 2023 में होने वाले चुनाव में सरकार बनाना लक्ष्य है। मेरी भूमिका पर हाईकमान को फैसला करना है।’

CM बदलेगा, तो पता भी नहीं चलेगा : गहलोत
सोनिया गांधी से सचिन पायलट के मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया था। गहलोत ने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मैं जब से मुख्यमंत्री बना हूं, तब से अपना परमानेंट इस्तीफा सोनिया गांधी के पास रख दिया है। जब मुख्यमंत्री बदलना होगा, तो किसी को कानों-कान खबर नहीं होगी।’