राजस्थान: बंदूक की नोक पर आभूषण व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूटपाट

सुल्ताना कस्बे में आभूषण व्यवसायी पवन सोनी के घर में छह नकाबपोश लुटेरे घुस गए जिन्होंने परिवार को बंदूक की नोक पर बंदी बना लिया और 40 लाख रुपये के आभूषण तथा नकदी लूटकर फरार हो गए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
राजस्थान: बंदूक की नोक पर आभूषण व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूटपाट

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र में छह नकाबपपोश डकैत एक परिवार को बंदी बनाकर 40 लाख रुपये के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि सुल्ताना कस्बे में आभूषण व्यवसायी पवन सोनी के घर में छह नकाबपोश लुटेरे घुस गए जिन्होंने परिवार को बंदूक की नोक पर बंदी बना लिया और 40 लाख रुपये के आभूषण तथा नकदी लूटकर फरार हो गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- चोरी के लिए 8 घरों में घुसा था 'अभागा चोर', हाथ लगी ऐसी चीजें.. रह जाएंगे हैरान

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने डकैतों के जाने के बाद पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी और फिर पड़ोसियों ने सुल्ताना पुलिस चौकी को सूचना दी. इस संबंध में छह अज्ञात डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दल मामले की गहनता से जांच कर रहा है.

Source : Bhasha

Jhunjhunu Robbery Gold Robbery Weird News Rajasthan News
      
Advertisment