विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि 26 वर्षीय विवाहिता का शव सोमवार को रोशियाका गांव के जंगल में नीम के पेड़ से लटका पाया गया था.

थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि 26 वर्षीय विवाहिता का शव सोमवार को रोशियाका गांव के जंगल में नीम के पेड़ से लटका पाया गया था.

author-image
Sushil Kumar
New Update
झांसी के शख्स ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

राजस्थान के भरतपुर जिले के कांमा थाना क्षेत्र में सोमवार को पेड़ से लटके पाये गये विवाहिता के शव मामले में मृतका के पिता की ओर से मंगलवार को छह आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि 26 वर्षीय विवाहिता का शव सोमवार को रोशियाका गांव के जंगल में नीम के पेड़ से लटका पाया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisment

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की ओर से गांव गढ़ाजान निवासी जाहिद, नसीम, ताहिर और गांव मूसेपुर निवासी अमर सिंह, बन्नो एवं बालू के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366, 376 डी, 302 और 147/148 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दायमा ने बताया कि मृतका का पति ट्रक चालक है और घटना के समय वह मौजूद नहीं था. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Source : Bhasha

marriage Gang rape Case
Advertisment