राजस्‍थान : पहली सूची जारी होते ही BJP में बगावत का तूफान, धनखड़ ने अमित शाह को भेजा इस्‍तीफा

राजस्‍थान में भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने के साथ ही बगावत का तूफान भी उठ खड़ा हुआ है. कई विधानसभा क्षेत्रों से बगावत की खबरें आ रही है. विराट नगर में तो बगावत रूप अख्‍तियार करते हुए टिकट की दावेदारी कर रहे कुलदीप धनखड़ ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को अपना इस्‍तीफा भेज दिया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राजस्‍थान : पहली सूची जारी होते ही BJP में बगावत का तूफान, धनखड़ ने अमित शाह को भेजा इस्‍तीफा

कुलदीप धनखड़ (फोटो : साभार फेसबुक)

राजस्‍थान में भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने के साथ ही बगावत का तूफान भी उठ खड़ा हुआ है. कई विधानसभा क्षेत्रों से बगावत की खबरें आ रही है. विराट नगर में तो बगावत रूप अख्‍तियार करते हुए टिकट की दावेदारी कर रहे कुलदीप धनखड़ ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को अपना इस्‍तीफा भेज दिया. धनखड़ पार्टी के प्रदेश महामंत्री का पद संभाल चुके हैं. वे विराटनगर से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे.

Advertisment

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्‍ट, 131 प्रत्‍याशियों की घोषणा

धनखड़ ने इस दौरान पार्टी के मौजूदा विधायक फूलचंद भिंडा पर तमाम आरोप लगाए. विराट नगर से भारतीय जनता पार्टी ने फूलचंद भिंडा पर अपना दांव लगाया है. दूसरी ओर धनखड़ ने ऐलान किया है कि वे 16 नवंबर को बतौर निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

इससे पहले रविवार रात को राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 131 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार शाम को दिल्ली में हुई बैठक में उम्‍मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्‍थान के चुनाव को लेकर व्‍यापक चर्चा हुई. टिकट वितरण और उसके बाद बगावत के खतरे को लेकर भी चर्चा हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल थीं. वसुंधरा राजे और राजस्‍थान ईकाई की सहमति के बाद उम्‍मीदवारों की सूची को फाइनल किया गया. बगावत के खतरे से निपटने के लिए वसुंधरा राजे और राजस्‍थान इकाई को अधिकृत किया गया.

Source : News Nation Bureau

rebel of BJP Kuldeep Dhankhad Viratnagar Rajsthan Assembly Election Rajsthan BJP List
      
Advertisment