यौन शोषण के आरोप में फंसे आसाराम ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान वहां गाना गाकर लोगों के साथ हंसी ठिठोली की। आसाराम पिछले चार साल से जेल में बंद हैं।
इस मामले की सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच चुका है। गुरुवार को कोर्ट के बाहर उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सभी को आंखों में लगाने के लिए विशेष तरह का सूरमा (काजल) देकर जाऊंगा।
आशाराम ने अपने वाक्यों के जरिए पत्रकार पर तंज किया। इस केस की सुनवाई अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सभी गवाहों के बयान लगभग पूरे हो चुके हैं। अब दोनों पक्षों को बीच अंतिम बहस भी शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़ेंः SC ने कहा मामले पर जल्द होगी सुनवाई, तारीख देने से किया इंकार
अंतिम बहस शुरू होते ही आसाराम को ऐसा लगने लगा है कि जल्द ही वह जेल से रिहा हो सकते हैं।
पेशी के दौरान उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा, 'यहां से जाने से पहले वे सभी को मोती पिष्ठी वाला सूरमा देकर जाऊंगा ताकि इसे लगाकर वे एकदम साफ देख सके।'
इसे भी पढ़ेंः आसाराम बोले- न संत, न कथावाचक, गधा हूं मैं
इसके बाद खुशी से झूमते हुए उन्होंने एक गीत गुनगुनाया। सूरमा मेरा निराला, आंखों में जिसने डाला, जीवन हुआ उजाला है वो ही नजर वाला।
इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों और लोगों के साथ हंसी ठिठोली की।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : Lalsingh Fauzdar