रामगढ़ में साफिया जुबेर खान की जीत पर अशोक गहलोत गदगद, बोले-जीत जरूरी थी

राजस्‍थान के रामगढ़ में 20 वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की साफिया ने 83311 वोट पाकर बीजेपी उम्‍मीवार को 12228 वोटों से हराया.

राजस्‍थान के रामगढ़ में 20 वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की साफिया ने 83311 वोट पाकर बीजेपी उम्‍मीवार को 12228 वोटों से हराया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
रामगढ़ में साफिया जुबेर खान की जीत पर अशोक गहलोत गदगद, बोले-जीत जरूरी थी

कांग्रेस की साफिया ने 83311 वोट पाकर बीजेपी उम्‍मीवार को 12228 वोटों से हराया

राजस्‍थान के रामगढ़ में 20 वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की साफिया ने 83311 वोट पाकर बीजेपी उम्‍मीवार को 12228 वोटों से हराया. 24156 वोट पाकर बीएसपी तीसरे स्‍थान पर रही. रामगढ़ के रण में भाजपा को पछाड़ते हुए कांग्रेस ने बाजी मार ली. रामगढ़ में जीत के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस ने जीत का शतक लगा दिया. इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 99 सीटें थी. जो अब रामगढ़ मिलकर पूरी 100 हो गई.

जीत के बाद क्‍या बोलीं साफिया Click कर देखें

Advertisment

इस जीत के बात राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोगों ने सही फैसला लिया है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने ऐसे समय में एक संदेश दिया है जब इसकी बहुत आवश्यकता थी. यह लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को प्रोत्साहित करेगा.

बता दें राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए अन्य विधानसभा सीटों के साथ ही इस सीट पर भी मतदान पहले सात दिसंबर, 2018 को होने वाला था, लेकिन ऐन चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का निधन हो जाने के बाद इसे टालना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Jind By Election Result: जाटलैंड में BJP का खुलेगा खाता या बनेगा रिकॉर्ड, आज आएगा नतीजा

चुनाव मैदान में 20 उम्मीदवार हैं, लेकिन यह मुकाबला कांग्रेस की सफिया जुबैर खान, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुखवंत सिंह और बसपा के जगत सिंह के बीच त्रिकोणीय बन गया है.इस सीट को जीतकर कांग्रेस 200 सदस्यीय सदन में अपने विधायकों की 100 कर ली है. इससे पहले कांग्रेस के 99 विधायक थे. 

राउंडवार परिणाम

राउंड सफिया जुबेर खां (कांग्रेस) सुखवंत सिंह (बीजेपी) जगत सिंह (बीएसपी)
7020 2659 463
3225 4455 568
2907 5087657
4515 3897 1131
6440 2518 820
9109 1046 903
4284 5237 988
4660 3925 412
2349 4780 839
10 2047 3632 2383
11 5600 2105 1473
12 5060 2081 1981
13 3067 2640 3353
14 3623 3192 1887
15 2109 3151 2912
16 3261 3582 2157
17 2998 4347 288
18 2125 6692 216
19 4014 3633 1014
20 48982424 411
कुल 83311 71083 24856

Source : News Nation Bureau

BJP congress Haryana News lok sabha election 2019 jind news Bypoll Election Results Election 2019 Shafia Zubair Jindbypoll Ramgarhbypollby Election Result Jind And Ramgarh Ramgarh Latest Updates
Advertisment