क्लब वर्ल्ड कप : मैनचेस्टर सिटी ने जुवेंटस को हराकर ग्रुप स्टेज में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया
15 साल से भारत में डेरा, पहचान बदली, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया; दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी को लेकर खुलासा
कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया को ऑस्कर एकेडमी ने भेजा सदस्यता का न्योता
क्यूसीओ ने एमएसएमई को उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाकर पहुंचाया लाभ : पीयूष गोयल
‘कांग्रेस को दिक्कत क्या है, खुलकर बताएं’, मतदाता सूची के पुनरीक्षण विरोध पर बोले मंत्री नितिन नबीन
नींद केवल व्यक्तिगत आदतों से नहीं, बल्कि वातावरण से भी प्रभावित होती है : अध्ययन
SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई

सीएम गहलोत हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देते थे, स्वाभिमान बचाने के लिए आवाज उठाई, बोले रमेश मीणा

लेकिन इस बीच मंत्री पद से हटाए गए रमेश मीणा ने अशोक गहलोत पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमने अपने आत्म सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए आवाज उठाई है.

लेकिन इस बीच मंत्री पद से हटाए गए रमेश मीणा ने अशोक गहलोत पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमने अपने आत्म सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए आवाज उठाई है.

author-image
nitu pandey
New Update
ramesh meena

रमेश मीणा( Photo Credit : ANI)

राजस्थान में सियासी घमासान अभी भी खत्म नहीं हुआ है. सचिन पायलट की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जबकि कांग्रेस ने उन्हें घर वापसी करने का आग्रह किया है. लेकिन इस बीच मंत्री पद से हटाए गए रमेश मीणा (Ramesh Meena)  ने अशोक गहलोत पर फिर से हमला बोला है.

Advertisment

रमेश मीणा ने कहा,' सीएम ने कहा कि पैसा दिया जा रहा है और लिया जा रहा है. लोग उनके काम के पैटर्न से असंतुष्ट थे, नौकरशाह हावी थे और कानून निर्माता काम करने में असमर्थ थे. सीएम गहलोत कभी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिए. वो हमेशा निर्दयी रवैया अपनाए.'

सचिन पायलट के विश्वसनीय नेता ने आगे कहा, 'माननीय मुख्यमंत्री उन सभी पर अनौचित्य और लालच के आरोप लगा रहे हैं जो उनके कामकाज के तरीके से असंतुष्ट हैं, हमने अपने आत्म सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए आवाज उठाई है.'

इसे भी पढ़ें:MP में 25 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के बाद शिवराज सरकार की विदाई हो जायेगी : पटवारी

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सख्‍त रुख अपनाते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके दो विश्‍वस्‍तों को मंत्री पद से हटा दिया. इसके साथ ही पायलट को राजस्‍थान कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से भी बेदखल कर दिया गया है. कांग्रेस की बैठक में सचिन पायलट के साथ उनके दो भरोसेमंद साथी विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) और रमेश मीणा (Ramesh Meena) को मंत्रिपद से हटा दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

sachin-pilot Ashok Gehlot Ramesh Meena
      
Advertisment