/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/05/67-alwar.jpg)
पिटाई मामले में 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
गौ तस्करी के मामले में 15 लोगों की पिटाई करने वाले 5 आरोपी गौ रक्षकों में से 3 को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला अलवर का है, जहां गौ तस्करी के आरोप में करीब 15 लोगों को गौ रक्षकों ने जमकर पिटाई की। जिनमें से कई लोग घायल हैं जबकि 50 वर्षीय पहलू खान की अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार रात मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि स्वंभू गोरक्षकों के एक समूह ने शनिवार को अलवर जिले के बेहरोर राजमार्ग पर वाहनों में गाय ले जा रहे हरियाणा के रहने वाले 15 लोगों पर हमला कर दिया।
Rajasthan: 3 persons arrested in connection with an attack by cow vigilantes on a group of 5 men (1 of them succumbed to injuries) in Alwar. pic.twitter.com/6i5QIVtqFO
— ANI (@ANI_news) April 5, 2017
हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है, हालांकि उनकी निश्चित संख्या अभी पता नहीं चली है।