राजस्थानी लोक गायक मामे खान को मिला IEA  इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब

बॉलीवुड के महशूर औऱ  राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान उदयपुर पहुंचे ,  जहा पर उन्हें  IEA इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब दिया गया ,  जूरी मेंबर दिलीप पटेल व टीम ने मामे खान को सम्मानित करते हुये खिताब दिया.

बॉलीवुड के महशूर औऱ  राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान उदयपुर पहुंचे ,  जहा पर उन्हें  IEA इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब दिया गया ,  जूरी मेंबर दिलीप पटेल व टीम ने मामे खान को सम्मानित करते हुये खिताब दिया.

author-image
Mohit Sharma
New Update
राजस्थानी लोक गायक मामे खान को मिला IEA  इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब

folk singer Mame Khan ( Photo Credit : News Nation)

बॉलीवुड के महशूर और  राजस्थानी लोक गायक मामे खान उदयपुर पहुंचे. जहां पर उन्हें  IEA इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब दिया गया.  जूरी मेंबर दिलीप पटेल व टीम ने मामे खान को सम्मानित करते हुए खिताब दिया. इस मौके पर IEF बुक ऑफ वर्ल्ड रेकर्ड के डायरेक्टर डॉ संदीप कुमार ने भी मामे खान  को शुभकामनाएं दी हैं।  इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश साहू ,हीरम चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
Advertisment
 
"कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले लोक गायक है  जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले लोक गायक होने के लिए IEF बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम  दर्ज किया हैं। राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने युवाओं को संदेश देते हुये कहा कि वे नशे की लत से दूर रहे, औऱ  संगीत को अपना नशा बनाए ।साथ ही मामे खान ने अपने आगामी नए गानों के बारे में बताया।  औऱ कहा कि उनके बहुत जल्द ही गाने रिलीज होने वाले हैं। वहीं माउंट आबू ब्राण्ड प्रमोटर , IEF जूरी मेम्बर दिलीप पटेल सिरोही ने युवाओं को संदेश देते हुई कहा सफलता हमेशा मेहनत मांगती है और मेहनत से सफलता हासिल करने के लिए लगन से कार्य को अंजाम देना जरूरी है। इसलिए देश के युवाओं से कहना चाहूंगा कि अपने काम से लगाव रखिये और मेहनत करते रहिये। सफलता इक ना इक दिन आपके कदमों में होगी । वहीं राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान ने अपने अंदाज़ में राजस्थानी सॉन्ग सुनाकर उपस्थित लोंगो का दिल जीता। 

Source : Jamal Khan

Rajasthani folk singer Mame Khan IEA International Book of World Records Rajasthani folk singer folk singer Mame Khan राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान
      
Advertisment