राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र ने लगाई खुद को आग, गंभीर हालत में SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती

Rajasthan News: राजस्थान युनिवर्सिटी से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे खुद को आग लगा ली है. इस घटना में छात्र 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan university

राजस्थान युनिवर्सिटी से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे खुद को आग लगा ली है. इस घटना में छात्र 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है. बताया जा रहा है कि छात्र को गंभीर हालात में SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisment

क्यों खुद को लगाई आग

फिलहाल, छात्र ने खुद को आग क्यों लगाई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि, जो भी जानकारी अभी तक सामने आई है उसके मुताबिक खुद को आग लगाने वाला छात्र जयपुर के बस्सी इलाके का बताया जा रहा है.

ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ाई कर रहा था. वह एक ग्रेड थर्ड टीचर है और परसों ही पीटीआई के लिए जॉइनिंग लेने वाला था.

पुलिस का ये है रुख

इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश में जुट गई है कि ऋतिक ने आत्मदाह का कदम क्यों उठाया. विश्वविद्यालय परिसर में इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है. इसके अलावा छात्रों और प्रशासन से जुड़े लोगों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई का खुलासा कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Jaipur Jaipur suicide case jaipur crime rajasthan Jaipur crime news
      
Advertisment