New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/08/12-brideup-5-49.jpg)
(सांकेतिक फोटो)
राजस्थान (Rajasthan) उदयपुर (Udaipur) से अपहृत दुल्हन को ढूंढने में आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई है. पुलिस को दुल्हन जयपुर के सिंधी कैम्प इलाके से मिली है. दुल्हन के साथ उसके प्रेमी और अन्य 5 सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है.
Advertisment
यह भी पढ़ें- राजस्थान में आखिर क्यों 'गायब' हो रही हैं दुल्हनें, जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दुल्हन का अपहरण उसके ही प्रेमी ने किया था. बता दें कि उदयपुर शहर के सविना थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6 बजे कार सवार युवकों ने दुल्हन का अपहरण कर दूल्हे के साथ मारपीट की थी. दुल्हन शादी के बाद अपने पति के साथ कार से ससुराल जा रही थी. यह घटना हिरणमंगरी थाना इलाके के सवीना मंडी की थी. इस घटना को लेकर सुथार समाज में आक्रोश का माहौल था.
HIGHLIGHTS
- दुल्हन जयपुर के सिंधी कैम्प इलाके से मिली है
- दुल्हन के साथ उसके प्रेमी और अन्य 5 गिरफ्तार
- दुल्हन का अपहरण उसके ही प्रेमी ने किया था
Source : News Nation Bureau
bride rajasthan Kidnap
Bride Kidnapped
rajasthan
bride found in jaipur
bride
udaipur
marriage
Rajasthan News