राजस्थान: दुल्‍हन विदा हो कर जा रही थी ससुराल, तभी रास्‍ते में हुई ये अनहोनी...

इस घटना को लेकर सुथार समाज में आक्रोश का माहौल है

इस घटना को लेकर सुथार समाज में आक्रोश का माहौल है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
राजस्थान: दुल्‍हन विदा हो कर जा रही थी ससुराल, तभी रास्‍ते में हुई ये अनहोनी...

(सांकेतिक फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) से एक बार फिर दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. उदयपुर शहर के सविना थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6 बजे कार सवार युवकों ने दुल्हन का अपहरण कर दूल्हे के साथ मारपीट की. दुल्हन शादी के बाद अपने पति के साथ कार से ससुराल जा रही थी. यह घटना हिरणमंगरी थाना इलाके के सवीना मंडी की है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि दुल्हन सुथार समाज की थी. इस घटना को लेकर सुथार समाज में आक्रोश का माहौल है. बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले में कुछ दिनों पहले ही शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्‍हन को फिल्मी स्टाइल में किडनैप करने का मामला सामने आया था. दूल्हा-दुल्हन के गृह प्रवेश से पहले ही बीच रास्‍ते में यह वारदात हो गई थी. बदमाशों ने पहले बारात की गाड़ी पर लाठी और सरियों से हमला कर तोड़फोड़ की और उसके बाद दुल्‍हन को अगवा कर ले गए थे. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान: जोधपुर का ऐसा अनोखा मेला, जहां डंडे से मार खाने आते है शहर भर के युवा

HIGHLIGHTS

  • उदयपुर में दुल्हन का अपहरण कर दूल्हे के साथ मारपीट 
  • दुल्हन सुथार समाज की थी
  • सुथार समाज में आक्रोश का माहौल है

Source : News Nation Bureau

rajasthan marriage udaipur bride Bride Kidnapped bride rajasthan Kidnap
      
Advertisment