/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/20/car-25.jpeg)
चुरू में ट्रक और फॉर्च्यूनर की भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)
राजस्थान के चुरू में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी के बीच हुई जोरदार भिडंत में चार में सवार 8 लोगों में से 7 की मौत हो गई. इनमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार लोग रोलसाहबसर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे. पुलिस ने घायल को सीकर रेफर कर दिया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Rajasthan: 7 people killed, 1 injured after collision between a car and a truck on National Highway 58 in Salasar, Churu district
— ANI (@ANI) January 20, 2020
हादसा इतना बड़ा था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'सालसर फतेहपुर रोड पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. परिवार को यह दुख झेलने की ताकत मिले. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना है.
Deeply saddened to know of a road accident in which seven people have lost lives at Salasar Fatehpur Road in Salasar area, Churu. My heart goes out to their families. May they find strength. Prayers for speedy recovery of those injured. #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 20, 2020
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी की गति काफी तेज दी. इसी बीच फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया. ट्रक और फॉर्च्यूनर गाड़ी में इस भीषण भिड़ंत में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसा इतना भीषण था कि इसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति बुरी तरह घायस हो गया.
Source : News Nation Bureau