राजस्थान: फिर सामने आई मॉब लिंचिंग की घटना, इस बार ट्रांसजेंडर को बनाया गया निशाना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित ट्रांसजेंडर बंगाली है और बांसवाड़ा का निवासी है

author-image
Aditi Sharma
New Update
राजस्थान: फिर सामने आई मॉब लिंचिंग की घटना, इस बार ट्रांसजेंडर को बनाया गया निशाना

देेशभर में तमाम अभियानों के बाद भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थाान में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार ये घटना उदयपुर से सामने आई है. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ ने एक ट्रांसजेंडर को पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित ट्रांसजेंडर बंगाली है और बांसवाड़ा का निवासी है. वह किसी काम से उदयपुर आया हुआ था. वह सविना कृषि मंडी गया हुआ था और उसी दौरान कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि एक बच्चा गायब हो गया है.

Advertisment

यह भी पढे़ें: राजस्‍थान : प्रदेश के मूड के हिसाब से इस सीट पर हर बार बदल जाती है विधायकी

बच्चा गायब होने की अफवाह जैसे ही फैली, पूरी मंडी में अफरा-तफरी फैल गई. क्रुद्ध भीड़ ने उसके बाद ट्रांसजेंडर की उपस्थिति को संदेहास्पद पाकर उसके ऊपर हमला बोल दिया. हमले में बसंती नामक इस ट्रांसजेंडर को कई चोटें आ गईं और बाद में पुलिस उसे एक अस्पताल ले गई.

यह भी पढे़ें: राजस्‍थान : बीजेपी से दावेदारी कर रहे कमलकांत कटारा पर हमला, कार से खींचकर पीटा

पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

udaipur transgender rajasthan Mob lynching
      
Advertisment