New Update
अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली
कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक गहलोत सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसम्बर सुबह 10 बजे यहां के अल्बर्ट हॉल में होगा. खबरों के अनुसार समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
Source : News Nation Bureau