राजस्थान के इस गांव में गुब्बारे ने मचाई सनसनी, जानें क्या है माजरा

राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर कस्बे में शुक्रवार यानी आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गुब्बार खेत में आकर गिरा. गुब्बारे के साथ एक उर्दू में लिखा हुआ कागज बांधा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि गुब्बारा पाकिस्तान से भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर कस्बे में शुक्रवार यानी आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गुब्बार खेत में आकर गिरा. गुब्बारे के साथ एक उर्दू में लिखा हुआ कागज बांधा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि गुब्बारा पाकिस्तान से भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राजस्थान के इस गांव में गुब्बारे ने मचाई सनसनी, जानें क्या है माजरा

राजस्थान के इस गांव में मिला 'पाकिस्तान कनेक्शन' वाला गुब्बारा

राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर कस्बे में शुक्रवार यानी आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक गुब्बार खेत में आकर गिरा. गुब्बारे के साथ एक उर्दू में लिखा हुआ कागज चिपकाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि गुब्बारा पाकिस्तान से भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि ठण्डी गांव में आज सुबह पृथ्वीराज कालेरा के खेत में एक बड़ा गुब्बारा मिला. जिसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना सरपंच को दी. गुब्बारे के द्वारा उर्दू में आए संदेश की खबर सुनकर सरपंच ने इसकी सूचना रायसिंह नगर के पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया और जांच के आदेश दिए. हालांकि इस उर्दू में पर्चे पर क्या लिखा हुआ है उसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

और पढ़ें: राम को काल्पनिक कहने के लिए माफी मांगे कांग्रेस, सीपी जोशी के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी ने जताई तीखी प्रतिक्रिया

बता दें कि यह इलाका पाकिस्तान से करीब 35 किमी दूर है. इससे पहले भी राजस्थान में ऐसे गुब्बारे आ चुके हैं. सितंबर महीने में पाली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए गुब्बारे बिक रहे थे. जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने जब्त कर ली थी.

Source : News Nation Bureau

rajasthan balloon Suspicious balloon Raisinghnagar
Advertisment