कुत्ते ने 3 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, गला काटकर खाया, मासूम की हालत गंभीर

सिरोही जिले में एक तीन साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्चा प्रदीप अपने घर के बाहर खेल रहा था. अचानक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और बच्चे के गाल को बुरी तरह से नोच खाया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
dog attack

कुत्ते ने 3 साल के बच्चे पर जानलेवा किया हमला, गाल को काटकर खा गया, हालत गंभीर

सिरोही जिले के सिरोड़की गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक तीन साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. यह घटना शनिवार शाम की है, जब बच्चा, प्रदीप, घर के बाहर खेल रहा था. अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर झपट पड़ा और बच्चे के गाल को बुरी तरह से नोच लिया. इस हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके गाल के अलावा, कुत्ते ने उसके हाथ, पैर और गर्दन पर भी गहरे घाव किए, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक हो गई.

Advertisment

मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने किया हमला

हमले के समय आसपास मौजूद लोगों और परिवार के सदस्यों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. उन्होंने किसी तरह कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया और तुरंत उसे सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है, और डॉक्टर उसकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया है, बल्कि गांव और आसपास के इलाके के लोग भी भयभीत हैं.

घर के बाहर खेल रहा था मासूम बच्चा

बच्चे के पिता, मनोज कुमार ने बताया कि उनका बेटा हमेशा की तरह घर के बाहर खेल रहा था. तभी वहां घूम रहे आवारा कुत्तों में से एक ने अचानक हमला कर दिया. कुत्ते ने प्रदीप के चेहरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया और हाथ, पैर, तथा गर्दन पर भी कई जगहों पर काटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.

आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. सिरोही व्यापार महासंघ के अध्यक्ष, भरत डी छीपा ने बताया कि आवारा कुत्तों का आतंक पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि न केवल छोटे बच्चे, बल्कि आम नागरिक भी इन कुत्तों के हमलों का शिकार हो रहे हैं. बाजार में खरीदारी करने आए लोगों पर भी कई बार कुत्तों द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

जिला प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई

भरत डी छीपा ने यह भी बताया कि इस समस्या के बारे में जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और हमलों की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की. 

 

dog attack girl viral video dog attacks delhi stray dog attack dog attacked its own owner dog attack Dog attack news in hindi Dog attacks child Dog attack video Dog attack news dog attack on human child Dog child killed in stray dog attack
      
Advertisment