राजस्थान(Rajasthan) में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, लेकिन इस दौरान भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सप्ताह के दूसरे दिन की शुरुआत भी भीषणसड़क हादसे के साथ हुई, हादसा जयपुर के नज़दीक चाकसू क्षेत्र में हुआ. चाकसू में मंगलवार सुबह सवारियों से खचाखच भरी एक रोडवेज की बस पुल से गुज़रते हुए अनियंत्रित हो गई और पुल की दीवार तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. राहत की बात ये रही कि इस दर्दनाक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे में लगभग 12 लोग घायल बताये गए हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों की मौत
जयपुर से कोटा जा रही थी रोडवेज की बस चाकसू में पुलिया से अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई.बस में करीब 40 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना वहां से गुज़र रहे लोगों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को दी. पुलिस,sdrf की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे सभी ने नाले में गिरी रोडवेज बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि जिस पुलिया पर ये हादसा हुआ है, वहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
Source : IANS