उत्तराखंड : नैनी झील का एयरेशन सिस्टम हुआ जर्जर, ऑक्सीजन का स्तर हुआ कम
बीएमसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के ऐलान ने बढ़ाई एनवीए की टेंशन, एनसीपी-शरद गुट बोला- हमारे साथ आएं
दौसा सड़क हादसा : घायलों का हाल जानने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, हर संभव मदद करने को कहा
दो दिन की बारिश ने सड़कों की खस्ता हालत उजागर कर दी : शिवपाल यादव
सुशील कुमार की जमानत क्यों हुई रद्द? सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह में सरेंडर करने का दिया आदेश
ओडिशा सरकार ने आधिकारिक संचार में 'हरिजन' शब्द के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया
स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू होंगी: डीएमआरसी
विदेशी दबाव के बावजूद व्यापार समझौतों के साहसिक फैसले के लिए किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की
शेर की ऐसी बुरी हालत पहले नहीं देखी होगी, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Rajasthan Road Accident: श्रीगंगा नगर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के श्रीगंगा नगर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के श्रीगंगा नगर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Rajasthan Road Accident In Sriganganagar

Rajasthan Road Accident In Sriganganagar( Photo Credit : File)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के श्रीगंगा नगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि मरने वालों की कुल संख्या 6 है. लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच यह बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार किसी रिश्तेदार की शोकसभा से लौट रहा था. तभी अनूपगढ़ के समेजा कोठी थाना इलाके में ये दर्दनाक हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्यों से भरी क्रूज कार एक ट्रैक्टर से जा टकराई. ये टक्कर इतनी भयंकर थी कार के परखच्चे उड़ गए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - बृजभूषण सिंह की याचिका खारिज, यौन शोषण मामले में कोर्ट 7 मई को करेगा सुनवाई

मौके पर 6 लोगों की मौत
इस सड़क हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 5 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसा दोपहर 3 बजे के आस-पास हुआ. उस दौरान राय सिंह नगर के कीकरवाली गांव का एक परिवार अपने रिश्तेदार की शोकसभा से लौट रहा था. बताया जा रहा है कि गाड़ी में पांच महिलाओं समेत दो पुरुष मौजूद थे. 

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो ये हादसा क्रूजर के ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है. इस दौरान क्रूजर का नियंत्रण छूट गया और क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे के धमाके की आवजा से स्थानीय लोग घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गए और कार को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की. इस बीच प्रशासन का अमला भी वहां पहुंच गया और रेस्क्यू शुरू हुआ. हालांकि तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी. 

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगीं CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप को कितना मिलेगा फायदा

पूरे गांव में मातम पसरा
पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. मरने वाले सभी 86जीबी गांव के निवासी थे. ये सभी लोग गांव से क्रूजर गाड़ी किराए पर लेकर निकले थे.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News Rajasthan road accident Sriganganagar Road Accident Road Accident News
Advertisment