Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर हादसा, कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर की मौत

Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर डूंगरपुर के पास एक कंटेनर एलईडी पोल से टकराकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई. आग में झुलसने की वजह से ड्राइवर की मौत हो गई. इतना बड़ा हादसा नींद की एक झपकी की वजह से हुआ.

Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर डूंगरपुर के पास एक कंटेनर एलईडी पोल से टकराकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई. आग में झुलसने की वजह से ड्राइवर की मौत हो गई. इतना बड़ा हादसा नींद की एक झपकी की वजह से हुआ.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Accident

Rajasthan Road Accident (File Photo)

राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे में डूंगरपुर इंटर एक्सचेंज के पास शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया. यहां एक कंटेनर उन्नाव से मुंबई जा रहा था. इसी दौरान, सुबह 11 बजे कंटेनर अचानक सड़क किनारे लगे एलईडी पोल से टकराकर बेकाबू हो गया और पलट गया. पलटते ही कंटेनर में आग लग गई. आग में झुलसने की वजह से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisment

इस वजह से हुआ हादसा

एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि कंटेनर के ड्राइवर को नींद आ रही थी और झपकी आने की वजह से कंटेनर सीधे एलईडी पोल से भिड़ गया और डिस्बैलेंस होकर पलट गया. कंटेनर पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई. आग की लपटों में ड्राइवर इस तरह से फंसा कि उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया और वह जिंदा झुलस कर मर गया. 

ड्राइवर की हुई पहचान

एएसपी अग्रवाल ने बताया कि मृतक ड्राइवर की पहचान हो गई है. उसका नाम आकाश है और वह झांसी का रहने वाला था. राहत की बात है कि कंटेनर में मौजूद अन्य व्यक्तियों के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. आग लगने के बाद दमकल और पुलिस टीम को कॉल किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने इसके बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्मटम के लिए भेज दिया. 

हादसे के बाद सुचारू हुआ ट्रैफिक

टकराने की वजह से एलईडी पोल हाईवे पर गिर गया था, जिसे हादसे के बाद हटाया गया. पुलिस और प्रशासन ने इसके बाद ट्रैफिक को क्लियर किया. प्रशासन ने कंटेनर को सड़क के किनारे करवा दिया है. 

rajasthan
Advertisment