राजस्थान में दर्दनाक हादसा: एसयूवी की ट्रक से जोरदार टक्कर, मौके पर 5 ने तोड़ा दम

Rajasthan Road Accident: चुरू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक एसयूवी और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई , जिसके चलते 5 लोगों ने जान गंवा दी. बताया जा रहा है कि एक एसयूवी सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी.

Rajasthan Road Accident: चुरू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक एसयूवी और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई , जिसके चलते 5 लोगों ने जान गंवा दी. बताया जा रहा है कि एक एसयूवी सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Churu road accident

Churu Road Accident: राजस्थान के चुरू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक एसयूवी और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई , जिसके चलते 5 लोगों ने जान गंवा दी. बताया जा रहा है कि एक एसयूवी सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी तभी इस भायनक दुर्घटना का शिकार हो गई. घटना चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सरदारशहर के पास की बताई जा रही है. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया. 

Advertisment

इस सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि यह दुखद हादसा बुधवार तड़के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सरदारशहर के पास हुआ है. यहां एसयूवी सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी, तभी ट्रक की जोरदार टक्कर लगते ही पीड़ित कार में फंस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

शवों को क्रेन की मदद से निकाला

इसके बाद शवों को क्रेन की मदद से निकाला गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कमलेश (26), राकेश (25), पवन (33) धनराज (एसयूवी सवार) और ट्रक चालक नंदलाल के रूप में हुई है. वहीं, दो घायलों को चूरू के जिला अस्पताल में भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है. 

Rajasthan News rajasthan Rajasthan road accident churu rajasthan Churu Churu News churu road accident
      
Advertisment