logo-image

राजस्थानः बॉन्ड नीति के विरोध में उतरे रेजिडेंट डॉक्टर्स, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन 

रेजिडेंट डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार के चलते एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े और अन्य अस्पतालों में कार्य प्रभावित रहा

Updated on: 06 Oct 2022, 12:17 PM

जयपुर:

राजस्थान में राज्य सरकार की बॉन्ड नीति के विरोध में उतरे रेजिडेंट डॉक्टर्स ने गुरुवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के बैनर तले के बैनर तले रेजिडेंट डॉक्टर्स आरडी हॉस्टल में जुटे और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया . रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी विभिन्न मांगों पर कार्रवाई को लेकर आरडी हॉस्टल से त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली भी निकाली . रैली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हुए .रेजिडेंट डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार के चलते एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े और अन्य अस्पतालों में कार्य प्रभावित रहा. मरीजों की परेशानी को देखते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार से आइसीयू और इमरजेंसी सेवाओं को अलग रखा. हालांकि इस बहिष्कार से वार्डों और ओपीडी में चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं . 

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ नीरज डामोर ने कहा कि राज्य सरकार की बॉन्ड नीति की विसंगति, योग्यता के विपरित पदों पर नियुक्ति, रेजिडेंट्स के साथ हुए समझौते को लागू करने समेत विभिन्न मांगों पर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर्स की प्राथमिकता रहेगी कि मरीजों को परेशानी नहीं हों, इसलिए आइसीयू और इमरजेंसी में रेजिडेंट्स काम करते रहेंगे. वहीं जब तक सरकार का कोई प्रतिनिमंडल वार्ता नहीं करेगा तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. देर रात जार्ड ने जनरल बॉडी की बैठक बुलाकर कार्य बहिष्कार को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी .