logo-image

राजस्थान : रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव, अधिकारियों की उड़ी नींद

सूचना के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

Updated on: 05 Feb 2019, 11:57 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क की फलोदी रेंज में पैंथर का शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों की रातों की नींद उड़ गई है. सूचना के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. पिछले 10 दिनों के अंदर वन्य जीव का यह तीसरा शव बरामद हुआ है इससे पहले एक पैंथर का शव बरामद हुआ था और वह 2 से 3 दिन पुराना बताया गया था. जिसका वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार करने के बाद 3 दिन पूर्व टाइगर T 85 अर्थात पैकमैन का शव खंडार रेंज की इंडाला वन क्षेत्र में मिला था और आज फलोदी रेंज में हलूल पुरा के टापरे के पास एक पैंथर का शव मिलने की सूचना आई.

यह  भी पढ़ें- जयपुर में रेल हादसा, दयोदय एक्सप्रेस का इंजन पलटा, बोगी भी पटरी से उतरी

सूत्रों की माने तो पैंथर का शव दो से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है और उसमें कीड़े पड़ चुके हैं. रणथंभौर नेशनल पार्क में हो रही लगातार वन्यजीवों की मौत से विभाग के आला अधिकारी सकते में हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर और अन्य वन्य जीव की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जिससे आपसी संघर्ष में उनकी मौत हो जाती है.