राजस्थान के इन इलाकों में 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है. भीलवाड़ा, उदयपुर के साथ कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश हो सकती है.

प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है. भीलवाड़ा, उदयपुर के साथ कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश हो सकती है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर भारत में रिमझिम फुहार, ठंड एक बार फिर बढ़ी

राजस्थान में बारिश का अलर्ट (सांकेतिक चित्र)

राजस्थान में इस साल मानसून मेहरबान रहा है और अब तक 7 में से 5 संभागों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है. हालांकि पिछले सात दिनों से प्रदेश में बादलों की बेरुखी बनी हुई है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून 15 सितंबर तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान और बारिश की उम्मीद है. साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: बारिश की वजह से पार्वती नदी उफान पर, 2 बीमार महिलाओं को रेस्क्यू टीम ने पहुंचाया अस्पताल

प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है. भीलवाड़ा, उदयपुर के साथ कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, मंगलवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ और प्रतापगढ़ में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों से बारिश होने का पूर्वानुमान है. जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है.

प्रदेश में जुलाई-अगस्त में जमकर बरसने के बाद मानसून फिलहाल एक हफ्ते से ब्रेक पर है. पिछले एक सप्ताह से छिटपुट काे छाेड़कर कहीं से जाेरदार बारिश के समाचार नहीं है. इसके बावजूद अब भी बारिश के आंकड़े पिछले साल से कहीं ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में भी बरपा भारी बारिश का कहर, उफनती नदियों के बीच पुल पार करने को लोग मजबूर

प्रदेश में अब तक हुई बारिश के आकड़ाें पर नजर डालें ताे प्रदेश में अब तक 414.36 मिमी बारिश हाेनी चाहिए थी, लेकिन 557.28% हाे चुकी है. यानी औसत से 34.4% ज्यादा.

संभागवार आंकड़े देखें ताे मानसून इस बार सबसे ज्यादा अजमेर पर मेहरबान रहा है. इस संभाग के चाराें जिलाें में औसत से 55% ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि, पिछले साल 25 अगस्त तक भरतपुर संभाग में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई थी. इस बार भरतपुर व बीकानेर संभाग में औसत से कम बारिश हुई है. जबकि प्रदेश के सभी साताें संभागाें में से इस बार 5 संभागाें में औसत से ज्यादा बारिश रिकाॅर्ड हुई.

और पढ़ें: बारिश के कारण धंसी कब्र की मिट्टी, अंदर देखा तो आंखे फटी की फटी रह गई

संभागवार बारिश के आंकड़े-

संभाग हुई कम/ज्यादा% पिछले साल

अजमेर- 386.70 601.57 +55.6 308.33

काेटा- 597.05 885.45 +48.3 592.05

उदयपुर- 521.00 707.22 +35.7 395.91

जयपुर- 398.64 513.84 +28.9 380.01

जाेधपुर- 310.12 337.86 +8.9 178.15

बीकानेर- 197.58 181.55 -8.1 208.86

भरतपुर- 492.20 490.93 -0.3 521.44

Jaipur monsoon rajasthan Weather News Rain flood
      
Advertisment