Rajasthan: केंद्रीय मंत्री ने सीएम गहलोत पर ठोका मानहानि का केस, मिला ये जवाब

Rajasthan Politics : राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक (Rajasthan Politics) गरमा गई है. इस बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) और सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आमने-सामने आ गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Gajendra Gehlot

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सीएम अशोक गहलोत( Photo Credit : File Photo)

Rajasthan Politics : राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक (Rajasthan Politics) गरमा गई है. इस बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) और सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आमने-सामने आ गए हैं. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने शनिवार को मुख्यमंत्री पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया. इस पर मुख्यमंत्री गलहोत ने मीडिया के सामने आकर केंद्रीय मंत्री को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम इस केस का स्वागत करेंगे. 

Advertisment

दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से कहा कि उन्होंने न सिर्फ मेरा चरित्र हनन करने का प्रयास किया, बल्कि मेरी दिवंगत मां को भी अभियुक्त करार दिया. इसके चलते धारा 500 के तहत मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

उन्होंने आगे कहा कि CM अशोक गहलोत ने लगभग तीन साल तक मेरा नाम अनेक अवसर पर एक ऐसी कोऑपरेटिव सोसाइटी के साथ जोड़कर चरित्र हनन करने का प्रयास किया, जिसका न तो मैं और न ही मेरे परिवार का कोई प्राथमिक सदस्य, डिपॉसिटर आदि है. इस मामले में जोधपुर में उन्होंने मुझे अभियुक्त करार दिया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानहानि मुकदमे पर जवाब देते हुए कहा कि इन्हें शर्म आनी चाहिए थी, इन्हें मंत्री बनने के बाद आगे बढ़कर लोगों से बात करनी चाहिए थी. ये केस आगे बढ़ेगा तो ये  गरीबों का मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा बन जाएगा. मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक ये बात जाए.

यह भी पढ़ें : WPL 2023: कियारा आडवाणी और कृति सेनन के रिहर्सल की तस्वीर हुई वायरल, जानें पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा कि हम उनके (गजेंद्र सिंह शेखावत) मानहानि के मुकदमे का स्वागत करेंगे, इसी बहाने कम से कम ये केस आगे बढ़ेगा. जिन 2-3 लाख गरीबों के पैसे डूबे हैं, उनका पैसा कहां गया? वो खुद मुजरिम हैं, उनकी पत्नी, साला, पिता जी और माता जी का नाम है.

Source : News Nation Bureau

cm-ashok-gehlot Rouse Avenue Court Rajasthan Politics News rajasthan-politics Gajendra Singh Shekhawat Rajasthan news today Ashok Gehlot Defamation Case
      
Advertisment