logo-image

Rajasthan : मुझे विपक्ष से ऐसे बयानों की उम्मीद नहीं थी, विधानसभा में बोले सीएम गहलोत

राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है.

Updated on: 14 Aug 2020, 03:56 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस (Congrss) में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) फिर से एक होने के बाद सदन में कितना साथ दिखाई देता है. आज से सदन के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. कांग्रेस सरकार ने आज से शुरू हो रहे सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

वहीं सीएम गहलोत ने कहा, मुझें विपक्ष के नेता द्वारा की गई टिप्पणियों की उम्मीद नहीं थी. मैं उनके तर्कों को खारिज करता हूं.

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि घर के झगड़े को दूसरे के माथे मारने की कोशिश न हो. अगर मंत्री कहते हैं कि उनकी बातों का सम्मान नहीं होता, उनकी बात नहीं सुनी जाती तो इसमें हम क्या करें.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट ने विधानसभा में कहा, आज मैं विधानसभा में आया तो देखा, मेरी सीट पीछे हैं. मैं आखिरी कतार में बैठै हूं. मैं राजस्थान से आता हूं जो पाकिस्तान का बॉर्डर है. बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है. मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

उन्होंने कहा, अमित शाह हिसाब मांग कर रहेंगे, छोड़ेंगे नहीं

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

विधानसभा में बहस जारी है. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी नेताओं से कहा कि अमित शाह आपको माफ नहीं करेंगे. वह जवाब मांगेंगे. शांति धारीवाल ने कहा, जिस तरह महाराणा प्रताप ने विरोधियों को हाराया, वैसे ही अशोक गहलोत ने विरोधियों को हराया. यहां न शाह की चली, ना तानाशाह की


 
calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

विधानसभा में कानून और संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार ने पेश किया विश्वास मत प्रस्ताव



calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

सीएम अशोक गहलोत ने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रख दिया है. सदन में कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद चीन बॉर्डर  पर शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के कारण विधायकों को होटल से विधानसभा ला रही बस को बीच में रोक दिया गया है.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

वसुंधरा राजे और सचिन पायलट विधानसभा पहुंच गए हैं.