logo-image

Rajathan Politics: क्या होगा पायलट गुट का भविष्य, फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच पायलट गुट की विधायकी जाएगी या नहीं इस पर आज यानी 21 जुलाई फैसला हो सकता है.

Updated on: 21 Jul 2020, 07:37 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में जारी उठापटक के बीच पायलट गुट की विधायकी जाएगी या नहीं इस पर आज यानी 21 जुलाई फैसला हो सकता है.  इस मामले को लेकर कल कोर्ट में  8 घंटे बहस चली थी. आज सुबह 10.30 बजे से फिर सुनवाई शुरू होगी. वहीं शाम 5.30 बजे के बाद स्पीकर भी सचिन पायलट सहित 19 विधायकों के मामले में बड़ा फैसलाकर सकते हैं.

 
calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

कोर्ट ने मामले पर फैसला 24 तारीख तक सुरक्षित रखा है. कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर से कहा कि 24 तारीख तक कोई कार्रवाई ना करें

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

विमलजी बहस कर रहे हैं. भण्डारी की बहस पूर्ण होगी. विमल चौधरी बहस कर रहे हैं. संविधान के अनुछेद 51 का हवाला दिया है. पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा के एक बयान का किया जिक्र

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

 कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग पूरी हो गई है. सीएम होटल फेयर माउंट से सीएमआर के लिए रवाना हो गए हैं.


 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

विधायक दल की बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा- चाहे कांग्रेस हो या भाजपा कोई नहीं चाहता विधानसभा भंग हो 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

 विधायकों को होटल फेयरमाउंट में कुछ दिन और रुकना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से पूछा  कि  आपको होटल में ही कुछ दिन और रुकना होगा.   सभी विधायकों ने समर्थन में हाथ खड़े किए.   सभी विधायकों ने कहा सत्य की जीत के लिए लड़ाई लड़ेंगे.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

जयपुर में  कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है तमाम विधायक होटल के अंदर हैं. होटल के अंदर ही बैठक चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अविनाश पांडे और पर्यवेक्षक अजय माकन और संगठन महासचिव वेणुगोपाल भी मौजूद हैं. बैठक में कोर्ट के संभावित फैसले और बाद की परिस्थितियों पर विचार किया जा रहा है और इस पर भी विचार किया जा रहा है कि अगर कोर्ट का फैसला पक्ष में आता है या नहीं सचिन पायलट की याचिका रद्द हो जाती है तो क्या कल विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है. क्या फ्लोर टेस्ट किया जा सकता है. इसके अलावा तमाम संभावित विकल्पों पर विचार किया जा रहा है 

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद फ्लोर टेस्ट भी होगा

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. लंच ब्रेक के बाद फैसला सुनाया जाएगा.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

मुकुल रोहतगी ने कहा, आया राम-गया राम को रोकने के लिए दल-बदल कानून बना था, लेकिन स्पीकर का नोटिस 10वें शेड्यूल को रोकने वाला है.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

मुकुल रोहतगी ने कहा, स्पीकर को लॉक डाउन के बाद मदन दिलावर की याचिका को सुनना चाहिए था, मगर उसे नही सुना

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट गुट की ओर से मुकुल रोहतगी ने कहा कि हाईकोर्ट की शक्तियों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है. अदालत को इस मामले को सुनने का अधिकार है

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. पायलट गुट की ओर से एडवोकेट मुकुल रोहतगी अपना पक्ष रख रहे हैं.


 
calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

जयपुर के फेयरमोंट होटल में आज  कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक होने वाली है. गहलोत गुट के विधायक इसी होटल में ठहरे हुए हैं.