Rajasthan Political crisis LIVE: जैसलमेर पहुंचे गहलोत गुट के सभी विधायक

विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब ACB सक्रिय हो गई है. भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB ने नोटिस जारी किए थे अब ACB की टीम आज दिल्ली और मानेसर के लिए रवाना होगी.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Sachin Pilot vs Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है.  बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने एक आदेश जारी करते हुए 14 अगस्त से विधानसभा सत्र को शुरू करने की इजाजत दे दी है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि मैं चाहता हूं कि असंतुष्ट विधायक भी सत्र में भाग लें. क्योंकि वो कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुने गए हैं. वहीं दूसरी ओर विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब ACB सक्रिय हो गई है. भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB ने नोटिस जारी किए थे अब ACB की टीम आज  दिल्ली और मानेसर के लिए रवाना होगी. ACB की टीम भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह से पूछताछ करेगी. ADG दिनेश एमएन के सुपरविजन में ACB की टीम आज रवाना होगी.

Advertisment
 

Source : News Nation Bureau

cm-ashok-gehlot rajasthan-political-crisis rajasthan Sachin Polit live-updates
      
Advertisment