logo-image

Rajasthan Political crisis LIVE: जैसलमेर पहुंचे गहलोत गुट के सभी विधायक

विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब ACB सक्रिय हो गई है. भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB ने नोटिस जारी किए थे अब ACB की टीम आज दिल्ली और मानेसर के लिए रवाना होगी.

Updated on: 31 Jul 2020, 08:50 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है.  बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने एक आदेश जारी करते हुए 14 अगस्त से विधानसभा सत्र को शुरू करने की इजाजत दे दी है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि मैं चाहता हूं कि असंतुष्ट विधायक भी सत्र में भाग लें. क्योंकि वो कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुने गए हैं. वहीं दूसरी ओर विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में अब ACB सक्रिय हो गई है. भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को ACB ने नोटिस जारी किए थे अब ACB की टीम आज  दिल्ली और मानेसर के लिए रवाना होगी. ACB की टीम भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह से पूछताछ करेगी. ADG दिनेश एमएन के सुपरविजन में ACB की टीम आज रवाना होगी.

 
calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के चीप व्हिप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट


अब राजस्थान कांग्रेस के चीफ व्हिप महेशी जोशी भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट. हाईकोर्ट के 24 जुलाई के फैसले को चुनौती दी.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

गहलोत गुट के सभी विधायक जैसलमेर पहुंच गए है

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

3 प्लेन और 1 हेलीकॉप्टर पहुंचे जैसलमेर

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

जयपुर से गई ACB की टीम पहुंची मानेसर. होटल प्रबंधन ने विधायकों के होटल में होने से किया इंकार

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस विधायकों के साथ 6 बीएसपी और 2 बीडीपी के विधायक भी जैसलमेर रवाना होंगे.

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत का भारी सुरक्षा चक्र

विधायकों की निगरानी के लिए ढाई सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात. 100 एसटीएफ पुलिस कर्मी फेयर माउंट होटल से जैसलमेर के लिए हुए रवाना. 2 आईपीएस अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. इन विधायकों की निगरानी के लिए सारे पुलिसकर्मी फेयरमाउंट होटल में जो थे, उनको ही तैनात किया गया है. इन विधायकों की निगरानी के लिए होटल के बाहर और गाड़ियों से विधायकों को लाने और ले जाने के लिए 4 पुलिस की गाड़ियां बस के साथ मौजूद रहेंगी प्रत्येक गाड़ी में 10 पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

विधायकों को जैसलमेर लेकर जाने के लिए पहला चार्टर प्लेन पहुंचा जयपुर

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आई है.  कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर लाने की तैयारियां जोरों पर हैं. सिविल एयरपोर्ट पर हलचल बढ़ गई है. होटल सूर्यागढ़ और होटल मेरियट में भी हलचल बढ़ी है. सभी प्रशासनिक अधिकारीयों के तैयारियों में जुटने की खबर है. 13 अगस्त तक कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर बाड़ाबंदी में रखने की बात सामने आ रही है. 

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच पायलट गुट के विश्वेद्रं सिंह भरतपुर ने ट्वीट कर कहा है कि इस लड़ाई में जीत पायलट की ही होगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'वो अर्जुन है, कभी महाभारत का 'युद्ध' नहीं हारेगा. साथियों! विश्वास करो! वो 'बाण' जीत का मारेगा.



calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

जयपुर में  2 चार्टर विमानों से 2 फेरों में विधायक जैसलमेर जाएंगे . पहली खेप में सुबह 11:45 बजे जयपुर से 2 चार्टर विमान  रवाना होंगे.  एक विमान में 37, दूसरे में 11 विधायक रवाना होंगे. वहीं दूसरी खेप में दोपहर करीब 3 बजे विधायक रवाना होंगे.  एक विमान में 37, दूसरे में 10 विधायक रवाना  होंगे. इस तरह कुल 4 विमानों के जरिए 95 विधायक  जैसलमेर भेजे जाएंगे 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

विधायकों को अंतिम समय पर ही बताया जाएगा कि शिफ्ट कहां होंगे. फिलहाल उन्हें तैयार रहने के लिए कहा गया है. अशोक गहलोत ने कल ही कहा था कि विधानसभा सत्र की तारीख तय होते ही हॉर्स ट्रेडिंग के लिए विधायकों की  रेट बढ़ा दी है. इसीके मद्देनजर देर रात 97 RAS officers के भी  तबादले कर दिये गए हैं

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

सरकार समर्थित मंत्री, विधायकों को 14 अगस्त तक होटल में रहना होगा.  होटल में ही ईद, राखी औऱ जन्माष्टमी का त्योहारमनाएंगे. सरकार होटल बदलने पर विचार कर रही. एक ही होटल में 20 दिनों से रहते की गई बोरियत की शिकायत. इसके मद्देनजर कल देर रात विधायकों को जैसलमेर अथवा जयपुर में ही अलग अलग जगह शिफ्ट करने पर  विचार हुआ. विधायकों से उनकी ID सुरक्षति रखने के लिए भी कहा गया है. ब्रेकफस्ट के बाद सही तस्वीर आएगी सामने