logo-image

Rajasthan Political crisis: विधानसभा सत्र शुरू होने तक होटल में ही ठहरेंगे गहलोत कैंप के विधायक

राजस्थान में राज्यपाल और गहलोत सरकार के बीच जारी गतिरोध थम गया है. राज्यपाल ने 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अनुमति दे दी है.

Updated on: 30 Jul 2020, 03:43 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में राज्यपाल और गहलोत सरकार के बीच जारी गतिरोध थम गया है. राज्यपाल ने 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अनुमति दे दी है. इससे करीब दो घंटे पहले अशोक गहलोत कैबिनेट ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसमें 14 अगस्त से सत्र बुलाने का प्रस्ताव किया गया था. इससे सत्र आहुत करने के लिए 21 दिन के स्पष्ट नोटिस की अनिवार्यता पूरी हो गई जिस पर राज्यपाल कलराज मिश्र बार-बार जोर दे रहे थे. एक वरिष्ठ मंत्री ने उम्मीद दताई थी कि गतिरोध जल्द ही खत्म हो जाएगा.

 
calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा कि 14 अगस्त (विधानसभा सत्र की शुरुआत) तक उन्हें जयपुर के होटल फेयरमोंट में रहना होगा. मंत्री अपने काम को पूरा करने के लिए सचिवालय का दौरा कर सकते हैं.



calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

इस नोटिस का जवाब 11 अगस्त तक देना होगा.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने नोटिस दिया है. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा सचिव और बसपा के 6 विधायकों को ये नोटिस दिया गया है.bsp की याचिका पर नोटिस जारी किया गया है

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट  में अलग अलग मामलों की नजीर पेश की गयी : बसपा की ओर से सतीश मिश्रा  बहस कर रहे हैं

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा कि 14 अगस्तक तक उन्हें होटल फेयरमेंट में ही रहना होगा.



calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर स्पीकर ने अधिसूचना जारी की है. वहीं अभी गहलोत गुट के विधायक होटल में ही कैंप करेंगे 


 
calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

जयपुर के फेयरमेंट होटल में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है.



calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

ED ने अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत को फिर से नोटिस देकर 4 अगस्त को दिल्ली तलब किया है. कल उनके पुत्र ने ED के दिल्ली स्थित कार्यालय में जाकर बताया थी कि उनके पिता की तबियत खराब होने की वजह से वे आने में असमर्थ हैं.अग्रसेन के यहां पिछले दिनो हुई छापे की कार्यवाही में मिले दस्तावेजों की जांच के सम्बंध में बयान लेने और आगे की कार्यवाही करने के लिए बुधवार को दिल्ली बुलाया गया था.


 
calenderIcon 06:59 (IST)
shareIcon

आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक सुबह 11 बजे होटल फेयरमोंट में होगी. मुख्यमंत्री गहलोत इसकी अध्यक्षता करेंगे. 14 अगस्त तक विधायकों की बाड़ेबंदी जारी रहेगी. बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति बनाई जाएगी

calenderIcon 06:57 (IST)
shareIcon

राजस्थान में अब प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में जंग लड़ी जाएगी. तब तक जयपुर से दिल्ली तक बाड़ेबंदी जारी रहेगी. सचिन पायलट कैम्प को अब जयपुर आना ही होगा और  विधानसभा सत्र में भाग लेना ही होगा. सबकी नजरें 19 और 3 निर्दलियों पर टिकी होंगी. अब बीजेपी का गेम प्लान भी आज से बनना शुरू हो जाएगा शुरू तो फिर 19 सदस्यों की विधायकी पर भी फैसला हो जाएगा. अब भावी सत्र शह और मात की आखिरी जंग साबित हो सकता है. गहलोत इस अखाड़े को कूटनीतिक-मनोवैज्ञानिक विजय में बदल सकते हैं