Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान वह राज्य है जहां प्राचीन भारत के गौरव के दर्शन होते हैं, जिसमें भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है... कुछ समय पहले जोधपुर में G20 की जो बैठक हुई उसकी तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
जोधपुर में PM मोदी ने कहा कि आज रेल और रोड की जिन परियोजनाओं को शुरू किया गया है उनसे विकास के अभियान को और गति मिलेगी... इन सभी परियोजनाओं से इस इलाके की लोकल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. राजस्थान में अपराध चरम पर है. लोग अपने तीज-त्यौहार तक शांति से नहीं मना पाते. कब कहां दंगा हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं। और कांग्रेस सरकार आतंकियों पर मेहरबान है. कांग्रेस की सरकार आकंठ तुष्टिकरण में डूब गई है. PM मोदी ने कहा कि राजस्थान में बेटियों के खिलाफ साजिश करने वालों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खुली छूट दे रखी है. कांग्रेस सरकार को बेटियों की सुरक्षा की, बेटियों के हितों की परवाह नहीं है.
PM मोदी ने कहा कि राजस्थान में बेटियों के खिलाफ साजिश करने वालों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खुली छूट दे रखी है. कांग्रेस सरकार को बेटियों की सुरक्षा की, बेटियों के हितों की परवाह नहीं है. जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती है. कांग्रेस देश के हर नागरिक को गरीब, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला और दिव्यांग सबको समान भाव से लूटती है. जोधपुर में PM मोदी ने कहा कि आज मैंने जोधपुर में विकास के अनेक कार्यक्रमों का शिलान्यास किया लेकिन मुख्यमंत्री गायब थे, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा... मैं भी उन्हें कहता हूं कि आप विश्राम कीजीए अब हम संभाल लेंगे. PM मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा..."
जोधपुर में PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया... चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया. ऐसे माफियाओं के खिलाफ BJP सख्त कार्रवाई करेगी.
Source : News Nation Bureau