/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/21/pm-narendra-modi-49.jpg)
PM Narendra Modi( Photo Credit : ANI)
Rajasthan: देश के पांच राज्यों ( राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना ) में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरम है. क्योंकि इन चुनावों को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 की सेमीफाइनल माना जा रहा है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बने हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को राजस्थान के कोटा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोटा शिक्षा की भी नगरी है. युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है. देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं. कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है. कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है.
"Longer Congress government remains in power, the more damage it will inflict on Rajasthan": PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/t6ZXTwN4f3#PMModi#RajasthanElection2023#Congress#BJPpic.twitter.com/GUx875hcw7
— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी कोई परिक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं। कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा.
#WATCH | Rajasthan Elections | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Kota, says "When Congress was in power in the Centre, there was a tax levied on people earning Rs 2 lakh (per year) or more. Today, no tax is being imposed on people earning up to Rs 7… pic.twitter.com/Fv01uLj45R
— ANI (@ANI) November 21, 2023
राजस्थान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी, तब 2 लाख रुपये (प्रति वर्ष) या उससे अधिक कमाने वाले लोगों पर कर लगाया जाता था. आज 7 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों पर कोई टैक्स नहीं लगाया जा रहा है। इससे मध्यम वर्ग के सैकड़ों करोड़ लोगों की बचत हुई है...3 दिसंबर को जब सत्ता परिवर्तन होगा तो कोटा में एयरपोर्ट का सपना भी पूरा हो जाएगा.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us