राजस्थान : पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

बताया जा रहा है कि करीब 8 घंटे तक इस पैंथर को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
राजस्थान : पुलिस और वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

राजस्थान के सीकर की घटना

राजस्थान के सीकर में जिला प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद गांव में आए एक तेंदुए को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि करीब 8 घंटे तक इस तेंदुए को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेसक्यू ऑपरेशन  चलाया गया. पुलिस विभाग, वन विभाग और ग्रामीण की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से तेंदुए को ट्रकुलाइजन कर काबू में किया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम इस तेंदुए को लेकर नीम का थाना की पहाड़ियों के लिए रवाना हो गई. नीम का थाना की अरावली पहाड़ियों में इस तेंदुए को छोड़ा जाएगा तो वहीं ग्रामीणो ने दूसरे तेंदुआ होने की भी आशंका जताई है. इस पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने सचेत रहने की हिदायत दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पकड़ा गया मारुति कंपनी में घुसा तेंदुआ, देखें वीडियो

दूसरे तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम अभी भी सर्वे कर रही है. तेंदुए को पकड़ने के लिए करीब 8 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो शाम 5 बजे खत्म हुआ. इससे पहले तेंदुए ने दूजोद गांव में 2 जनों पर हमला करके घायल कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

Panther Sikar rajasthan
      
Advertisment