Advertisment

राजस्थान : विद्युत विभाग के अधिकारी ने खेल मंत्री अशोक चंदाना पर लगाए आरोप कहा, दी भद्दी गालियां और मारे थप्पड़

इंजीनियर ने अपने विभागिय साथियों के साथ प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
राजस्थान : विद्युत विभाग के अधिकारी ने खेल मंत्री अशोक चंदाना पर लगाए आरोप कहा, दी भद्दी गालियां और मारे थप्पड़

परिवहन मंत्री अशोक चांदना (फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के खेल एंव परिवहन मंत्री अशोक चांदना पर विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है. विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (Executive engineer) जेपी मीना ने अशोक चांदना पर आरोप लगाया है कि मंत्री ने थप्पड़ मारा और जातिसूचक शब्द कहे. जेपी मीना का कहना है कि इस मामले की पुलिस से शिकायत करेंगे. इंजीनियर ने अपने विभागिय साथियों के साथ प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई है. यह मामला एक कर्मचारी के निष्कासन और बहाली का है. जनसुनवाई के दौरान अशोक चांदना ने एक कर्मचारी को सस्पेंड करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने जयपुर में पाकिस्तानी कैदी की हत्या पर भारत से मांगा जवाब

जेपी मीना ने बताया कि बुधवार को अशोक चांदना आए और मुझसे पूछा कि क्यों उस कर्मचारी को बहाल कर दिया जिसको सस्पेंड करने के लिए कहा था. इंजीनियर के मुताबिक इस दौरान अशोक चांदना ने मीना को थप्पड़ मारा और भद्दी गालियां दीं. मीना ने बताया कि मंत्री ने उनका कॉलर भी पकड़ा था. मैंने उन्हें बताने की कोशिश की कि क्यों ऐसा किया तो उन्होंने कहा कि हिंडोली में वही होगा जो मैं कहूंगा.

यह भी पढ़ें- एटीएम चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ में बताया गैस कटर से कैसे दिया घटना को अंजाम

इस दौरान इस पुरे घटना क्रम का अब ऑडियो भी सामने आया गया है जिसमें दूध का दूध पानी का पानी हो रहा है मंत्री अशोक चांदना अधीक्षण खूब मां बहन की गालियां दे रहे हैं व अधिशासी अभियंता जेपी मीना उनसे बार-बार माफी मांग रहा हैं और यहां तक कि चीफ इंजीनियर को फोन लगाकर धमकाते हैं और चोरों को सह देने की बात भी कह रहे हैं. ऐसे में सरकार के राज्यमंत्री अशोक चांदना को यह दादागिरी भारी पड़ने लगी है इसको लेकर विधुत विभाग के सभी आला अधिकारी व कर्मचारी विद्युत विभाग अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर धरने पर बैठ गए. अधिकारी-कर्मचारी अब जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह धरना जारी रखेंगे और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Pulwama Attacks: युवक ने देश के शहीदों को दी अद्भुत श्रद्धांजलि, शरीर पर गुदवाए पुलवामा के वीरों समेत कुल 71 शहीदों के नाम

हालांकि इससे पहले भी अशोक चांदना कई बार विवादों में रहे हे टोल नाके पर उनके पि ए द्वारा टोल कर्मियों को धमकाने सहित विधायक मंत्री चांदना द्वार पुलिस हेंड कांस्टेबल को धमकाने के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार अधीक्षण अभियंता को थप्पड़ जड़ने के साथ साथ भद्दी गालियां देना और उन्हें लज्जित करना कहीं ना कहीं मंत्री जी अपना आपा खो बैठते हैं.

Source : News Nation Bureau

rajasthan Electricity Department Executive engineer Jp meena congress government minister Ashok Chandana abuse
Advertisment
Advertisment
Advertisment