/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508073474811-629081.jpg)
ED (ANI)
राजस्थान के उदयपुर में हुई एक रॉयल वेंडिंग को लेकर ईडी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. टीम ने एक रैपिडो ड्राइवर के बैंक से 331 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन ट्रैक किया है. एक ड्राइवर के बैंक खाते से इतने बड़े अमाउंट का लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. जांच में सामने आया कि इन पैसों का इस्तेमाल उदयपुर के होटल ताज अरवाली में हुई एक शादी में हुआ.
जांच में सामने आया कि 19 अगस्त 2024 से 14 अप्रैल 2025 के बीच रैपिडो ड्राइवर के खाते में 331.36 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इसके तुरंत बाद आगे भेज दिया गया.
संदिग्ध खातों की जांच से खुलासा
दरअसल, ईडी की जांच में सामने आया कि ये ट्रांजैक्शन एक बेटिंग ऐप की वजह से हुआ है. ईडी ने जब इस बारे में ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने इस ट्रांजैक्शन के बार में जानकारी होने से मना कर दिया. उसने कहा कि उसने कभी भी किसी को अपना खाता चलाने नहीं दिया. वह डिजिटल ट्रांजैक्शन भी बहुत कम करता है. ड्राइवर का कहना है कि वह तो अपने बैंक ऐप का भी नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं करता है. उसने कहा कि अगर मेरे पास पैसे होते ही तो मैं अपने घर की मरम्मत ही करवा लेता.
म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल हुआ
ईडी की जांच में सामने आया कि पूरा मनी ट्रेल 1xBet नाम की एप से किया गया है. ऐप से जुड़े लोगों ने अपना काला धन सुरक्षित तरीके से घुमाने के लिए ड्राइवर के बैंक खाते को म्यूल अकाउंट की तरह इस्तेमाल किया. इन अकाउंट का इस्तेमाल अपराध से मिले पैसों को ठिकाने लगाने के लिए किया जाता है.
ED अब इसकी जांच कर रही है
ईडी अब जांच करने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये पैसे किसके पास से आए, किसने इस खाते को ऑपरेट किया. खाते का असली लॉगइन किसके पास थे. कैस ये लिंक ड्राइवर तक पहुंचा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us