Advertisment

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने झुंझुनू से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का नाम बदल किया 'सैनिक एक्सप्रेस'

सिन्हा ने सीकर-रींगस व अलवर-ढिगावड़ा दोहरीकृत रेलखंड का भी झुंझुनू स्टेशन से ही रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने झुंझुनू से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का नाम बदल किया 'सैनिक एक्सप्रेस'

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने NTES का शुभारंभ किया

Advertisment

झुंझुनू (Jhunjhunu) में कल रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कल नेशनल टाइम इंक्वायरी सिस्टम (NTES) का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने झुंझुनू से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का नाम सैनिक एक्सप्रेस करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिला देशभर में सैनिक जिले के नाम से प्रसिद्ध है. यहां के रणबांकुरों ने देश रक्षा में शहादत भी दी है. इसलिए उनके शौर्य और शहादत को सम्मान देते हुए ट्रेन का नाम बदलकर सैनिक एक्सप्रेस किया गया है. साथ ही सिन्हा ने सीकर-रींगस व अलवर-ढिगावड़ा दोहरीकृत रेलखंड का भी झुंझुनू स्टेशन से ही रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें- सीकर के स्कूल में छात्राओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, पढ़ें पूरी खबर..

5 मार्च से झुंझुनू से सीकर व चूरू से सीकर तक जाने वाली ट्रेन रींगस तक जाएगी. इसी तरह अलवर-ढिगावड़ा रेलखंड के दोहरीकरण का काम भी पूरा कर लिया गया है. दोनों ही रेल परियोजनाओं का आज लोकार्पण किया गया. साथ ही झुंझुनू को एनटीईएस (NTES) सिस्टम से भी जोड़ दिया गया है. इससे अब यहां के यात्रियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर रेलों के समय की जानकारी मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें- अजमेर में मनी एक्सचेंज ऑफिस के संचालक को मारी गोली, लुटे 5 लाख रुपये

कार्यक्रम के दौरान सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने लक्ष्मणगढ़ में तथा झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने झुंझुनू के बिसाऊ व चूरू के सरदारशहर में रेल के ठहराव की मांग की. साथ ही सांसद अहलावत ने अपने संबोधन के दौरान झुंझुनू से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का नाम सैनिक एक्सप्रेस करने की मांग भी की थी. 

Source : News Nation Bureau

Jhunjhunu to Delhi Sainik Express Sikar-Reengus and Alwar-Dhigawada dualized railway news NTES starts in Jhunjhunu Jaipur Delhi Train name change Minister of State for Railways Manoj Sinha news
Advertisment
Advertisment
Advertisment