Bird Flu in Jaisalmer: जैसलमेर में बर्ड फ्लू की एंट्री, 14 कुरजां पक्षियों की मौत, जांच रिपोर्ट में खुलासा

Jaisalmer News: इस फ्लू के कारण 14 डेमोइसेल क्रेन की मौत हो गई है. ऐसे में पूरे वन विभाग और पशुपालन विभाग में कोहराम मच गया है. वन विभाग ने इन मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे थे.

Jaisalmer News: इस फ्लू के कारण 14 डेमोइसेल क्रेन की मौत हो गई है. ऐसे में पूरे वन विभाग और पशुपालन विभाग में कोहराम मच गया है. वन विभाग ने इन मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jaisalmer bird flu

jaisalmer bird flu Photograph: (social)

Bird Flu in Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले में बर्ड फ्लू ने का कहर देखने को मिला है. यहां अधिकारियों ने गुरुवार को मीडिया को सूचना दी कि लखमना तालाब में इस फ्लू के कारण 14 डेमोइसेल क्रेन की मौत हो गई है. ऐसे में अब पूरे वन विभाग और पशुपालन विभाग में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि डेमोइसेल क्रेन की मौत हाल ही में ओरण क्षेत्र में स्थित लखमना तालाब के पास हुई थी. इसके बाद वन विभाग ने इन मृत पक्षियों के सैंपल मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एक लैब में भेजे थे, जहां परीक्षणों से बर्ड फ्लू के कारण इनकी मौत की पुष्टि हुई है.

Advertisment

प्रशासन ने कसी कमर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरंगतिवार ने बताया कि 11 जनवरी को लखमना तालाब के पास छह डेमोइसेल क्रेन मृत पाए गए थे, जबकि 12 जनवरी को दो, 13 जनवरी को दो, 15 जनवरी को तीन और 16 जनवरी को एक और क्रेन की मौत हो गई. मौके पर मौजूद वन विभाग और पशुपालन टीम ने बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल के अनुसार मृत पक्षियों को दफना दिया. डॉ. वरंगतिवार ने बताया कि इस दौरान प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और पूरी तरह से सतर्क हो गया है. 

बर्ड फ्लू से ऐसे होगा बचाव

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई. इसके  नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए. कलेक्टर ने कहा कि इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों और जानवरों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा, इलाके में सफाई और निगरानी पर भी खास फोकस रखा जा रहा है. 

चिंता में आए लोग

इधर, जैसलमेर में स्थानीय लोगों के बीच बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर चिंता का माहौल है. वन और पशुपालन विभाग के अधिकारी लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने में जुटे हैं. साथ ही लोगों को यह सलाह दी रहे है कि वे मृत पक्षियों से दूरी बनाएं और किसी भी संदिग्ध स्थिति को लेकर संबंधित विभाग को सूचित करें. इस घटना ने जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीवों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर अपनी कार्रवाई लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, नीलगाय के टकराने से पुलिस एस्कॉर्ट वाहन क्षतिग्रस्त

Rajasthan News rajasthan Jaisalmer Bird flu state news Rajasthan News hindi Bird Flu Alert Bird Flu case state News in Hindi Bird Flu Case in india
      
Advertisment