logo-image

नागौर मामले में सीएम अशोक गहलोत ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर में दलित के साथ हुए क्रुरता पर राजनीति तेज हो गई है.

Updated on: 20 Feb 2020, 03:10 PM

जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर में दलित के साथ हुए क्रुरता पर राजनीति तेज हो गई है. अब इस मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में एक्शन लेने के आदेश दे दिए हैं. अभी तक इस मामले में 7 आरोपियों को पकड़ लिया है. सीएम गहलोत ने कहा  है कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम गहलोत ने कहा है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और न्याय किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास

वहीं इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है. मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे.'

यह भी पढ़ें: राज्‍यसभा में किया हंगामा तो छिन सकता है सांसदों का किसी विधेयक पर वोटिंग का अधिकार

इसके बाद बीजेपीआईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का ट्विट रिट्वीट करते हुए लिखा, राज्य सरकार? मुख्यमंत्री गृह मंत्री भी हैं और उनका नाम अशोक गहलोत है. बस इस मामले में आप नहीं जानते हैं कि राज्य में दलितों के खिलाफ क्रूरता के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने आगे कहा, 'जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है.'

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) के ASP रामकुमार कस्वां ने बताया कि घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है. दोनों युवक पांचौड़ी थाने के करणु गांव के बाइक सर्विस स्टेशन पर गए, जहां पर सर्विस सेंटर के कार्मिकों द्वारा दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट की गई. पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.