बोरवेल में फंसी बच्ची की मां ने रोकर देरी पर उठाए सवाल, CCTV में दिखे हिलते हाथ

तीन साल की चेतना 23 दिसंबर से राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड इलाके में 150 फीट ऊंचे बोरवेल में फंसी हुई है. भारी बारिश के बाद बचाव अभियान रोकना पड़ गया

तीन साल की चेतना 23 दिसंबर से राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड इलाके में 150 फीट ऊंचे बोरवेल में फंसी हुई है. भारी बारिश के बाद बचाव अभियान रोकना पड़ गया

author-image
Mohit Saxena
New Update
cctv footage of girl

cctv footage of girl (social media)

राजस्थान में 23 दिसंबर से बोरवेल मे फंसी तीन साल की बच्ची की मां ढोली देवी ने अधिकारियों से अपनी बेटी को बचाने की फरियाद की है. मात्र तीन साल की चेतना 23 दिसंबर से राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड इलाके में 150 फीट ऊंचे बोरवेल में फंसी हुई है. वह अपने पिता के खेत में खेलते समय गिर गई थी. भावुक ढोली देवी के अनुसार, छह दिन बीत चुके हैं,उनकी बेटी भूखी-प्यासी है. अगर लड़की कलेक्टर मैडम की संतान होती तो क्या होता? क्या वह उसे इतने लंबे समय तक वहां रहने देगी? कृपया मेरी बेटी को जल्द बाहर निकालें.'

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज में बच्ची मदद के लिए हाथ हिलाती दिखाई दे रही है. प्रशासन ने बचाव अभियान चला रखा है. रात तक प्रयास जारी है. बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी है. 

टीम सुरंग खोदने को लेकर गड्ढे में घुस गई है

शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बचाव अभियान रोकना पड़ गया. इससे बचाव कर्मियों को कुएं में उतरने में सहायता को लेकर खोदी जा रही सुरंग में परेशानी हुई. शुरुआत में लोहे की अंगूठी और रस्सी से बच्ची को बचाने का प्रयास किया गया था. बचाव अभियान को लेकर डॉक्टरों की एक टीम और एक एम्बुलेंस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. बच्चा छह दिनों से भोजन या पानी के बिना है. उस तक खाने पीने का सामान नहीं पहुंच पा रहा है. बुधवार को पाइलिंग मशीन लाई गई. इसके बराबर में गड्ढा खोदा दिया गया. बचाव में सहायता के लिए दो सदस्यीय टीम सुरंग खोदने को लेकर गड्ढे में घुस गई है.

सुरंग के जरिए चेतना तक पहुंचने का प्रयास 

प्रशासन की ओर से बयान सामने आया, “बोरवेल के पास एक समानांतर गड्ढा खोदकर  एल आकार की सुरंग के जरिए चेतना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. गड्ढे में उतरे एनडीआरएफ के दो जवान मैनुअल ड्रिलिंग कर रहे हैं. हम उन्हें कैमरे पर देख रहे हैं. वे नीचे से जिस उपकरण की मांग कर रहे हैं, वह उन्हें भेजा जा रहा है.'

 

 

newsnation rajasthan open borewell Borewell Newsnationlatestnews 150 Feet Deep Borewell borewells
      
Advertisment