राजस्थान : अवैध वसूली करतीं गुजरात की एक दर्जन से अधिक युवतियां गिरफ्तार

राजस्थान के अजमेर में पकड़ी गईं 13 युवतियां अहमदाबाद की रहने वाली है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान : अवैध वसूली करतीं गुजरात की एक दर्जन से अधिक युवतियां गिरफ्तार

rajasthan-more-than-a-dozen-young-women-arrested-in-illegal-recovery

अजमेर के तोपदड़ा क्षेत्र में अवैध वसूली करतीं युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गईं 13 युवतियां अहमदाबाद की रहने वाली है. क्लॉक टॉवर थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि तोपदड़ा स्थित रेलवे के नए गेट के पास युवतियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली करने की शिकायत आई.

Advertisment

यह भी पढ़ें - राजस्थान : सीरियल रेपिस्ट सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी

उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो अहमदाबाद की युवतियां लोगों से रुपये की उगाई कर रही थी. कुल 13 युवतियों से पूछताछ करके उन्हें गिरफ्तार किया गया. सभी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवतियां शनिवार शाम को ही अजमेर पहुंची थी. इनकी अन्य साथी युवतियों की भी तलाश की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • अवैध वसूली करते युवती गिरफ्तार
  • राजस्थान के अजमेर में देती थी वारदात को अंजाम
  • गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली है
rajasthan illegal recovery Criminal Record Ahemdabad gujarat
      
Advertisment