logo-image

राजस्थान : बूंदी 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा

राजस्थान : बूंदी 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा

Updated on: 08 Jan 2020, 06:34 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान में क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन वहां बलात्कार और हत्या की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला राजस्थान के बूंदी का है जहां एक पांच वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. यह घटना बूंदी के करवर थाना इलाके की है. फिलहाल राजस्थान पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. करते हुए बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है. वहीं इसके पहले पिछले महीने में भी राजस्थान में एक 6 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की खबर आई थी. मासूम बच्ची स्कूल से घर आ रही थी इसी बीच हैवानों ने उसे दबोच लिया और अपहरण कर उसके साथ कुकृत्य कर के बेरहमी से गला दबाकर मार डाला. मासूम के दोनों आंखें बाहर निकली हुई थी.

आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले साल की तुलना में महिला अत्याचार की घटनाओं में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में हर रोज 9 नाबालिग बेटियों से और 17 महिलाओं से रेप की वारदातें हो रही हैं. जनवरी से अक्टूबर तक 10 महीने में 2713 बेटियों रेप का शिकार हुई है तो वहीं, 5 हजार 194 महिलाओं से रेप की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव काम के आधार पर होगा, जनता के बीच चर्चा: मनीष सिसोदिया


2016: महिला अत्याचार के कुल 28,333 मामले, जयपुर-अलवर के बाद गंगानगर 1373 प्रकरणों के साथ तीसरे, अजमेर 1320 मामलों के साथ चौथे, जबकि भीलवाड़ा 1192 प्रकरणों के साथ पांचवे नंबर पर था.

2017: महिला अत्याचार के कुल 25, 560 मामले, जयपुर-अलवर के बाद तीसरे नंबर पर अजमेर 1239, चौथे पर भीलवाड़ा 1163 और भरतपुर 1136 प्रकरणों के साथ पांचवे नंबर पर रहा.

यह भी पढ़ें-Reliance Jio ने भी भारत में शुरू की WiFi कॉलिंग सर्विस, खराब नेटवर्किंग से मिलेगी निजात


2018: महिला अत्याचार के कुल 27,593 मामले, पहले दूसरे नंबर पर जयपुर-अलवर है, अजमेर 1367 मामलों के साथ तीसरे, 1212 प्रकरणों के साथ भीलवाड़ा चौथे और 1175 प्रकरणों के साथ गंगानगर पांचवे नंबर पर था.