गुरुग्राम में पिता ने बेटी पर बरसाईं गोलियां, वीडियो रील पर हुए विवाद पर 25 वर्षीय खिलाड़ी को मारा
कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान की गई 2.5 करोड़ की धन राशि
IND vs ENG: ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से गए बाहर, लॉड्स टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें
दिल्ली से माता-पिता की डांट से नाराज होकर भागीं तीन लड़कियां, भोपाल में मिलीं
बर्थडे स्पेशल : रातोंरात स्टारडम से गुमनामी की राह तक, कुछ ऐसी रही कुमार गौरव की अभिनय यात्रा
अंग्रेजी भाषा के साहित्यकार अमिताभ घोष, जिन्होंने अनूठी लेखनी के जरिए बनाई पहचान
भगवान राम, कृष्ण और शंकर के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता : सीएम योगी
किस गेंदबाज ने बनवाया था 'लॉर्ड्स' का ऐतिहासिक मैदान? जहां लिखे जाते हैं क्रिकेट के सभी नियम
भाषा को लेकर हिंसा निश्चित रूप से गलत लेकिन स्थानीय भाषा का होना चाहिए सम्मान: अन्नू कपूर

दो बहनों को किया पहले किडनैप, फिर हैवान ने किया ये 'गंदा काम'

राजस्थान के धौलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला समाने आया है. यहां दो बहनों के साथ एक हैवान रेप किया. मामला धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र का है.

राजस्थान के धौलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला समाने आया है. यहां दो बहनों के साथ एक हैवान रेप किया. मामला धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र का है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
3 सालों तक दो सगी बेटियों से रेप करता रहा पिता, सौतेली मां ने भी दिया पति का साथ

दो बहनों के साथ रेप (प्रतिकात्मक फोटो)

राजस्थान के धौलपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला समाने आया है. यहां दो बहनों के साथ एक हैवान रेप किया. मामला धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति ने दो बहनों का कथित अपहरण किया फिर उनके साथ बलात्कार किया. थाने में मामला दर्ज किया गया है. अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटी छोटी बहन ने इस संबंध में शनिवार को नरेश गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. उसका कहना है कि 24 अप्रैल को दोनों बहनों का अपहरण उस वक्त कर लिया गया जब वो किसी काम के लिए बाजार गई थी.

Advertisment

थानाधिकारी हरीसिंह ने बताया कि दर्ज शिकायत में छोटी बहन ने आरोपी पर अज्ञात स्थान पर उन्हें रखने ओर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वह किसी तरह 10 जुलाई को चुंगल से छूटी.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में बादलों ने दिन में किया अंधेरा, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, पोक्सो और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बड़ी बहन अभी भी आरोपी के साथ है और पुलिस दल उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान के धौलपुर में दो बहनों के साथ रेप
  • हैवान ने दोनों बहनों को किया पहले किडनैप फिर किया रेप
  • एक बहन अभी भी आरोपी के चुंगल में तलाश जारी
Rajasthan News rajasthan rape बलात्कार molestation रेप Dholpur man raped two sister धौलपुर में दो बहनों के साथ बलात्कार
      
Advertisment