/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/12/murder-12.jpg)
बीकानेर में दंपति ने मिलकर की हत्या( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
बीकानेर जिले के सुरेणा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पत्नी के प्रेमी की कथित रूप से हत्या करने वाले दंपति को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पांच बच्चियों के माता-पिता दंपति ने लिखमीसर गांव में मंगलवार को अपने घर में मालाराम की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि ओडिशा में मजदूरी करने वाले जेठाराम जाट (30) होली के त्योहार पर अपने घर आया था. उसे उसकी पांच वर्षीय बच्ची से पता चला कि मालाराम (35) उसकी गैर मौजूदगी में आये दिन घर आया करता था. थानाधिकारी गुलाब नबी खान ने गुरूवार को बताया कि पांच वर्षीय बच्ची ने अपने पिता जेठाराम को बताया कि मालाराम हर रोज उनके घर आता था और वहीं सो जाया करता था.
इसे भी पढ़ें:Big News: Corona Virus से हुई भारत में पहली मौत, 76 वर्षीय व्यक्ति ने गंवाई जान
संदेह होने पर उसने अपनी पत्नी सीता देवी (28) से इस बारे में पूछा. पत्नी ने बताया कि मालाराम उसके साथ जबर्दस्ती किया करता था उसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने की साजिश रची.
और पढ़ें:Unnao Gang Rape: अदालत में गिड़गिड़ाया कुलदीप सेंगर, कहा- दो बेटियों का बाप हूं
उन्होंने बताया कि मंगलवार को दंपति ने मालाराम को अपने घर बुलाया और उस पर लाठियों और कुल्हाडी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह आरोपी जेठाराम ने पुलिस को सूचित किया कि उसके घर में एक युवक का शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर आरोपी जेठाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया. खान ने बताया कि उसके बाद दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को आज अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us