Advertisment

चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

अंतिम चरण संपन्न हो चुका है और अब लोगों को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है. मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं जबकि ऑल इंडिया एलायंस 295 सीटों के साथ सरकार बनाने की बात कर रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Rajasthan Tarachand Meena

ताराचंद मीना( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण संपन्न हो चुका है और अब लोगों को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है. मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं जबकि ऑल इंडिया एलायंस 295 सीटों के साथ सरकार बनाने की बात कर रहा है. इस बीच, राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आईएएस ताराचंद मीना ने अपनी जीत का दावा किया है. ताराचंद मीना ने कहा, ''भारत आदिवासी पार्टी के समर्थकों ने भी कांग्रेस को अंदरूनी रूप से समर्थन दिया है. मैं मानता हूं कि मैं एक एक लाख वोटों से जीतूंगा.'' अब उनके इस बयान से राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने बताया, ''भारत आदिवासी पार्टी के समर्थकों को अंदाजा हो गया था कि भारत आदिवासी पार्टी को वोट देने का मतलब बीजेपी को प्रोत्साहित करना है. क्योंकि बीजेपी सत्ता में आई तो लोकतंत्र का गला घोटा जाएगा. वो लोग संविधान के साथ छेडछाड़ करेंगे. इसी कारण भारत आदिवासी पार्टी के समर्थकों ने अंदरूनी रूप से कांग्रेस को वोट दिया है. ऐसे मैं मानता हूं कि कांग्रेस यहां से 8 में से 6 विधानसभा में बढ़त हासिल करेगी. उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण में कांग्रेस पीछे रह सकती है.''

यह भी पढ़ें: मेंटल हेल्थ पर असर डाल रही तेज गर्मी,  ब्रेन में सूजन और रिसाव का बढ़ने लगता है खतरा

'BJP दबाव बनाना चाहती है' - ताराचंद मीणा

इसके अलावा आगे ताराचंद मीणा ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटें आना बता रही है. भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ जनता को भ्रमित करना मुख्य उद्देश्य है. वास्तविकता में इंडिया गठबंधन की 295 सीटें जीतने जा रही है.'' वहीं आगे कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के परिणामों में 'इंडिया' गठबंधन पार्टियों में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है. यह चुनाव जनता ने खुद लड़ा है. जनता खुद चाहती है कि 10 साल का यह जो बीजेपी का कुशासन है, इसमें परिवर्तन हो और 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बने.''

HIGHLIGHTS

  • चुनाव के नतीजों से पहले गरमाई देश की सियासत 
  • कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा का बड़ा बयान
  • कहा- 'BJP दबाव बनाना चाहती है' 

Source(News Nation Bureau)

congress Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024 BJP Lok Sabha Elections Lok Sabha Elections 2024 Dates Lok Sabha Elections 2024 Raj Lok Sabha Elections 2024 In Rajashthan Tarachand Meena Rajasthan Lok Sabha Elections Rajasthan Government Rajasthan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment